Connect with us

UAE

अबुधाबी ने फ्लाइट्स के लिए निकाले गए नए नियम

981318 india emirates

खबरें मिली है कि अबू धाबी की इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर कमेटी के द्वारा यूनाइटेड अरब अमीरात के नागरिकों

और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासी और विदेशों से अबू धाबी के लिए आने वाले लोगों के लिए यात्रा के

Advertisement

नए नियमों को अपडेट कर दिया गया है।

 

यूनाइटेड अरब अमीरात की सरकारी न्यूज़ एजेंसी बाम की रिपोर्ट के मुताबिक दिए गए बयान में बताया गया है

Advertisement

कि इस प्रक्रिया को रविवार के दिन 15 अगस्त 2021 से लागू कर दिया जाएगा।

ग्रीन लिस्ट वाले देशों से आने वाले वैक्सिन लगवा चुके लोगों को अबुधाबी के आगमन पर बिना किसी क्वारंटाइन किए हुए

अनिवार्य रूप से पीसीआर टेस्ट कराना होगा इसके बाद इसी टेस्ट को छठवें दिन फिर से कराना होगा।

Advertisement

अन्य देशों से अबू धाबी आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से पीसीआर टेस्ट कराना पड़ेगा

और इसके साथ ही उन्हें 7 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में बिताना होगा छठवें दिन इन लोगों को दोबारा से पीसीआर टेस्ट कराना पड़ेगा।

यह प्रोटोकॉल अल हसन एप्लीकेशन पर डॉक्यूमेंट किया गया है और

Advertisement

इसकी सूचना वैक्सिन के लिए दोनों खुराक लेने वाले अमीरात के नागरिकों यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों और पर्यटकों पर होगा।

Advertisement