यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा दिन प्रतिदिन करो ना के मामले घटते हुए देखे जा रहे हैं
सोमवार के दिन पूरे 24 घंटे के दौरान 206 नए मरीजों की पुष्टि की गई है।
बताया जा रहा है कि नए मरीज अलग अलग देशों से अलग अलग राष्ट्रीयता वाले हैं
और इन सब की हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें जरूरी इलाज दिया जा रहा है औरतों की तादाद बढ़कर 7 लाख 587 हो चुकी है।
यूनाइटेड अरब अमीरात की न्युज़ एजेंसी वाम के द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया गया है
कि पिछले 24 घंटों के दौरान आधुनिक शैली के नैदानिक उपकरण की सहायता के साथ कोरोना के अन्य 3 लाख़ 21 हज़ार 610 टेस्ट कराए गए हैं।
दिए गए बयान में बताया गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान इलाज करा रहे मरीजों में से अन्य 3 मरीज की मौ’त हो चुकी है
म’र’ ने वालों की तादाद अब 1 हज़ार 997 हो चुकी है।
मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि सं’क्र’मण प्रभावित मरीजों में से 1 हज़ार 385 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
ठीक हो जाने वाले मरीजों की कुल तादाद बढ़ती जा रही है और अब यह बढ़कर 6 लाख़ 78 हज़ार 541 हो चुकी है।