Connect with us

UAE

वर्क वीजा के लिए यूनाइटेड अरब अमीरात ने जारी की नई गाइडलाइन, यात्रियों को मिलेंगी नई सुविधाएं

Facebook Ad 1200x628 px 29

वर्क वीजा का अधिकार रखने वाले लोगों के लिए यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा नई गाइडलाइन को जारी कर दिया गया है। इस नई गाइडलाइन के मुताबिक यात्रा के लिए रवाना होने से 48 घंटे पहले की पीसीआर नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा।

HH Mohammad Bin Zayed with Imran Khan 171022e1f1e large
एनसीओसी के मुताबिक पीसीआर टेस्ट यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा मंजूर की गई लेबोरेटरी से ही कराना पड़ेगा और सफर के लिए रवाना होने से 4 घंटे पहले रैपिड पीसीआर नेगेटिव टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।

62180 PAKKASHMIRUAESAU 1567620996486
सिविल एशियन अथॉरिटी एयरपोर्ट पर रैपिड पीसीआर टेस्ट के लिए खास काउंटर बनाए गए हैं। लेबोरेटरी के काउंटर एयरलाइन के परामर्श के साथ तैयार किए जाएंगे। दिए गए बयान में यह भी बताया गया है कि एफआइए और एएनएफ़ इमीग्रेशन काउंटर पर स्टाफ में बढ़ोतरी की जाएगी और यात्रियों के टेस्ट हो जाने के बाद बोर्डिंग को निर्धारित समय में सुनिश्चित कर दिया जाएगा।

5fdf4da453172
वहीं दूसरी तरफ यूनाइटेड अरब अमीरात जाने वाले यात्रियों के लिए पाकिस्तान में रैपिड पीसीआर टेस्ट की सुविधा सियालकोट एयरपोर्ट पर सबसे पहले उपलब्ध कर दी गई है।

फ्लाई दुबई के द्वारा लेबोरेटरी में जाकर रैपिड पीसीआर टेस्ट को कराने के लिए कराची की लेबोरेटरी के साथ योजनाओं को हटा दिया गया है।

Advertisement

visa 3
यात्रियों से अपील करते हुए कहा गया है कि वह अपने उड़ान के निर्धारित समय से करीब 5 से 6 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे और लेबोरेटरी की तरफ से स्थापित किए गए डेस्क पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएंगे यात्रा पर जाने से 4 घंटे पहले टेस्ट के लिए नमूना देंगे और टेस्ट की रिपोर्ट केवल 90 मिनट के भीतर उन्हें दे दी जाएगी।

Continue Reading
Advertisement
1 Comment

1 Comment

  1. Vindresh Prjapati

    August 16, 2021 at 8:06 am

    Visit vissa kb se chalu hoga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *