Connect with us

UAE

बिहार से दुबई जाकर स्टील कंपनी में काम करने वाला अम्बुज शुक्ल ने की मुस्लिम विरोधी पोस्ट ,अब नही मिल रहा भारत लौटने

Facebook Ad 1200x628 px 2022 05 31T134959.044 e1653985230315

कहानी बिहार के गोपालगंज के रहने वाले शंभू शरण शुक्ल के पुत्र अंबुज शुक्ला की है जो कि दुबई के किसी ग्लास एंड अल्मुनियम कंपनी में काम करता था, पर अभी UAE में स्थित शाहजहां सेंट्रल जेल में बंद है ।क्या है पूरा मामला आइए बताते हम आपको

ये बात आज से पांच साल पुराणी 6 दिसंबर 2017 को अंबुज दुबई काम की तलाश में गया था ,और वहां उसे एक ग्लास एंड अल्युमिनियम कंपनी में काम भी मिल गया। उसके कुछ समय बाद ही ये कंही तब शुरू हुआ जब अंबुज के फोन से एक मुस्लिम विरोधी बयान फेसबुक पर पोस्ट किया गया ।

Advertisement

जिसके बाद फरवरी 2020 को उस पर सुनवाई कर बिन लादेन जेल में डाल दिया गया। वही 20 अक्टूबर 2020 को जब अंबुज ने अपनी गलती मान कर माफी मांगी, तब कोर्ट के आदेश के अनुसार उसकी रिहाई हुई।

लेकिन जिसके कुछ समय बाद ही उसे पकड़ कर वापस दुबई के शाहजहां सेंट्रल जेल में डाल दिया गया । तब से अंबुज वही बंद है और अभी तक इसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है ।

पिता और भाई के बयानों के मुताबिक पोस्ट अंबुज ने नहीं, बल्कि उसके किसी दोस्त ने वायरल की थी । क्योंकि पोस्ट उनके फोन से डाली गई थी, इस स्थिति में उन पर कार्रवाई कर उन्हें ही जेल में डाल दिया गया ।

Advertisement