UAE में घूमने गए और वहां रह रहे भारतीय अगर इस बढ़ती हुई गर्मी में अपने वतन लौटने का इरादा रखते है तो ये वक़्त उनके लिए बिलकुल मुनासिब वक़्त है। और अच्छा होगा की अगर वो अपने वापसी का टिकट जल्द से जल्द बुक करा लें। क्योंकि ऐसा माना जा रहा है की बहुत जल्द टिकट के दामों में काफी इजाफ़ा हो सकता है।
सिर्फ इतना ही नहीं जो लोग हज के बाद जो लोग UAE घूमने जाने के बारे में सोच रहे है तो उन्हें भी तुरंत अपनी टिकट की बुकिंग करा लेनी चाहिए क्योंकि जल्द ही UAE के लिए घूमने जाने वालों के लिए टिकट की कीमत में भारी इजाफ़ा होने की उम्मीद है।
टिकट की कीमत में इजाफ़ा होने के बावजूद ऐसा माना जा रहा है की यात्रियों में किसी तरह की कमी नहीं आएगी। इन सब के बाद कोरोना महामारी के बाद UAE घूमने वालों की संख्या में इजाफ़ा होना आम बात है।
आपको बता दे की मौजूदा समय में मुंबई से दुबई जाने के लिए ३००-400 दिरहम लगता है लेकिन यह कीमत जुलाई में 1000 दिरहम तक बढ़ सकता है। वहीं कोच्ची से दुबई तक का फिलहाल 900 दिरहम किराया लगता है लेकिन जुलाई में ये किराया 2000 दिरहम तक होने की सम्भावना है। और अभी दिल्ली से दुबई तक का किराया 300 दिरहम लगता है लेकिन जुलाई में यह किराया 1000 दिरहम तक होने की उम्मीद है।