अबू धाबी में पर्यटन और संस्कृति संस्थान के द्वारा बताया गया है कि अबू धाबी आने वाले यात्रियों के लिए यात्रा पाबन्दी में नरमी कर दी गई है।
ग्रीन लिस्ट सिस्टम को रद्द कर दिया गया है अबू धाबी में अधिकारी ऐसे देशों की लिस्ट अपडेट करते आ रहे हैं। जहाँ से अबू धाबी की यात्रा करने वाले लोगों पर पाबंदी नहीं लगाई गई थी। अब ग्रीन लिस्ट का सिलसिला भी ख त्म कर दिया गया है।
अल अमीरात अल यौम की रिपोर्ट के मुताबिक अबू धाबी आने वाले लोगों के लिए पीसी,आर टेस्ट जरूरी नहीं रहा है। यात्रियों से केवल qr-code पर आधारित वैक्सीन सर्टिफिकेट की मांग की जाती है।
बिना किसी वैक्सीन वाले यात्रियों के लिए पी,सीआ,र टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट भी जरूरी है इसका नमूना यात्रा से करीब 48 घंटे पहले का नही होना चाहिए।
वैक्सिन ना लगवाने लगवाने वाले लोगों में ऐसे लोग शामिल होते हैं जो कोरोना से स्वस्थ हो चुके होते हैं।
उनमें स्वस्थ होने के सर्टिफिकेट की मांग की जाती है। उसकी शर्त यह होती है कि वह यात्रा से 30 दिन के अंदर और qr-code पर आधारित हो। 12 साल से कम उम्र के बच्चे टेस्ट से छूट पाते हैं।