यूनाइटेड अरब अमीरात में खगोलीय मामलों के संगठन के चेयरमैन इब्राहिम अल जवान ने हाल ही में एक बयान जारी करते हुए बताया है कि खगोल शास्त्र के मुताबिक रमजान का जो पहला रोजा होने वाला है वह 2 अप्रैल को और ईद उल फितर 2 मई 2022 को पड़ने वाली है उन्होंने बताया है कि इस बार रमजान के 30 रोजा होंगे।
अमीरात न्यूज़ एजेंसी संस्थान वाम की रिपोर्ट के मुताबिक इब्राहिम अल जरवान ने बताया है कि अमीरात में खुरफखन शहर मे इफ्तार का वक्त अबू धाबी से 8 मिनट पहले होगा जबकि अल गविफात में जो देश के पश्चिम बइद में स्थित है इफ़तार का वक्त अबू धाबी से 12 मिनट के बाद होगा।
खगोलीय मामलों के संगठन के चेयरमैन ने अपने दिए हुए बयान में यह भी बताया है के रोजे की शुरुआत खुरफखन में 4:48 मिनट पर होगी। अबू धाबी में 4:56 मिनट और अल सिला और अल गवियात में करीब 5:08 मिनट पर की जाएगी।