Connect with us

UAE

अमिरात ने किया ऐलान इस तारीख़ को पहला रोजा और इस दिन होगी ईद

ezgif.com gif maker 2022 03 24T113959.733

यूनाइटेड अरब अमीरात में खगोलीय मामलों के संगठन के चेयरमैन इब्राहिम अल जवान ने हाल ही में एक बयान जारी करते हुए बताया है कि खगोल शास्त्र के मुताबिक रमजान का जो पहला रोजा होने वाला है वह 2 अप्रैल को और ईद उल फितर 2 मई 2022 को पड़ने वाली है उन्होंने बताया है कि इस बार रमजान के 30 रोजा होंगे।

 

Advertisement

अमीरात न्यूज़ एजेंसी संस्थान वाम की रिपोर्ट के मुताबिक इब्राहिम अल जरवान ने बताया है कि अमीरात में खुरफखन शहर मे इफ्तार का वक्त अबू धाबी से 8 मिनट पहले होगा जबकि अल गविफात में जो देश के पश्चिम बइद में स्थित है इफ़तार का वक्त अबू धाबी से 12 मिनट के बाद होगा।

 

खगोलीय मामलों के संगठन के चेयरमैन ने अपने दिए हुए बयान में यह भी बताया है के रोजे की शुरुआत खुरफखन में 4:48 मिनट पर होगी। अबू धाबी में 4:56 मिनट और अल सिला और अल गवियात में करीब 5:08 मिनट पर की जाएगी।

Advertisement