अमीरात एयर ऑपरेशन के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन आदिल अल रजा के द्वारा बताया गया है कि आने वाले 6 महीनों के दौरान अमीरात एयर में 6,000 कर्मचारियों की जरूरत पड़ने वाली है।
अल अमीरात अल यौम की रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2021 के दौरान अमीरात एयर की उड़ानों के 65% से ज्यादा सीट व्यस्त होंगी।
अल रजा ने बताया कि अमीरात एयर को आने वाले 6 महीनों के दौरान 6 हज़ार से ज्यादा नए कर्मचारियों की सेवा हासिल करनी पड़ेगी। अमीरात एयर से बुकिंग का रुझान बढ़ा है। जब भी यात्रा प्रोटोकॉल बदलेगा विभिन्न देशों की यात्रा की पाबंदियां कम हो जाएंगी। वैसे अमीरात से डायरेक्ट सफर करने वालों की तादाद बढ़ जाएगी।
अल रज़ा ने बताया कि कुछ देशों में रिजर्वेशन का अनुपात काफी आगे बढ़ चुका है। जर्मनी फ्रांस स्पेन और स्विट्जरलैंड में रिजर्वेशन की दर 35% से ज्यादा हो चुकी है।
अल रजा ने बताया कि आने वाले चरण में यात्रा स्थिति के बारे में अंदाजा लगाना काफी ज़्यादा मुश्किल है। दुनिया के कई इलाकों में कोविड-19 की नई लहर आ चुकी है। पता नहीं कब कहां स्थिति बदल जाए और मामले के बढ़ जाने पर मुमकिन है कि पूरी दुनिया एक बार फिर से लॉकडाउन की चपेट में आ जाएगी।
उन्होंने बताया कि अमीरात एयर के इस वक्त 65% सीट व्यस्त चल रही हैं 138 ब्रांच के 47 विमान चलाए जा रहे हैं जबकि 2 महीने पहले सेल्फ 27 विमान व्यस्त थे इसके अलावा बोइंग 777 के सभी अभिमान व्यस्त बताए जा रहे हैं।