खबर मिली है कि यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा देश में रहने वाले रिटायर्ड विदेशी प्रवासियों के नए वीज़ा को जारी करने का ऐलान कर दिया गया है।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक ऐलान मंगलवार को होने वाले कैबिनेट बैठक के दौरान किया गया है। यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम के द्वारा अपने ट्विटर के ऑफिशियल अकाउंट के जरिए से यह ऐलान करते हुए उन्होंने लिखा कि आज हमने रिटायर्ड देशवासियों को निवास वीजा देने के लिए कुछ नियमों के साथ मंजूरी दे दी है।
इससे रिटायर्ड लोगों को अमीरात में रहने के लिए इजाजत मिल सकेगी कि हम अपने देश में सबको खुश आमदीद कहते हैं। इससे पहले यूनाइटेड अरब अमीरात की तरफ से सितंबर में ग्रीन और रिलायंस वीजा देने का फैसला किया गया था ग्रीन वीजा रखने वाले लोग अपने 25 साल से कम उम्र के बेटे बेटियों को स्पॉन्सर कर सकते हैं जबकि फ्रीलांस विज़ा के जरिए से कारोबारी तबके के लोग को रेजीडेंसी मिल जाती है।
इससे पहले यह रूल था कि कारोबारी लोग सिर्फ 18 साल से कम उम्र के लड़के लड़कियों को ही रख सकते हैं।