Connect with us

UAE

अमीरात के रिटायर्ड विदेशी प्रवासियों के लिए से वीज़ा का ऐलान

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 06T121552.078

खबर मिली है कि यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा देश में रहने वाले रिटायर्ड विदेशी प्रवासियों के नए वीज़ा को जारी करने का ऐलान कर दिया गया है।

retirees

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक ऐलान मंगलवार को होने वाले कैबिनेट बैठक के दौरान किया गया है। यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम के द्वारा अपने ट्विटर के ऑफिशियल अकाउंट के जरिए से यह ऐलान करते हुए उन्होंने लिखा कि आज हमने रिटायर्ड देशवासियों को निवास वीजा देने के लिए कुछ नियमों के साथ मंजूरी दे दी है।

Advertisement

Sheikh mohammed 17d042037ea medium

इससे रिटायर्ड लोगों को अमीरात में रहने के लिए इजाजत मिल सकेगी कि हम अपने देश में सबको खुश आमदीद कहते हैं। इससे पहले यूनाइटेड अरब अमीरात की तरफ से सितंबर में ग्रीन और रिलायंस वीजा देने का फैसला किया गया था ग्रीन वीजा रखने वाले लोग अपने 25 साल से कम उम्र के बेटे बेटियों को स्पॉन्सर कर सकते हैं जबकि फ्रीलांस विज़ा के जरिए से कारोबारी तबके के लोग को रेजीडेंसी मिल जाती है।

2904946 1382912190

इससे पहले यह रूल था कि कारोबारी लोग सिर्फ 18 साल से कम उम्र के लड़के लड़कियों को ही रख सकते हैं।

Advertisement