Connect with us

UAE

क्रिकेट के रंगों में दिखा आपसी प्यार, झंडों के साथ हुआ प्रदर्शन

Facebook Ad 1200x628 px 80

दुबई में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम के बीच में जारी मैच के लिए प्रशंसकों की बड़ी तादाद में स्टेडियम में भीड़ देखी गई है यूनाइटेड अरब अमीरात में रहने वाले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कर्मचारी देश के हवाले से मैच को के लिए बेहद जोश और जज्बा देखा गया है।

 

अफगानिस्तान और पाकिस्तान प्रशंसकों का जोश देखिए न्यूज़ एजेंसी एएफपी की इन तस्वीरों के जरिए से पाकिस्तान और अफगानिस्तान प्रशंसक अपनी टीमों को सपोर्ट करने के लिए पारंपरिक परिधान को अपनाते हैं।

000 9qm4md

 

दोनों देशों के प्रशंसक अपने राष्ट्रीय झंडे के रंग में रंगे हुए दिखाइए देते थे इन्हें देख कर मालूम पड़ता था कि इन्हें अपने देश से कितना ज्यादा प्रेम और लगाव है।

000 9qm4m7

 

साल 2019 में इंग्लैंड में खेले गए अफगानिस्तान और पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच के दौरान अफगानिस्तान और पाकिस्तान प्रशंसकों के बीच में लड़ाई झगड़े के कई मामले भी सामने आए थे।

000 9qm4mk

 

हालाकि इस बार दोनों ही देशों के प्रशंसकों का एक दूसरे के साथ रवैया देखा गया है जिसे देखकर लोगों का कहना है कि इन दोनों देश के लोग आपस में काफी ज्यादा दोस्ताना दिखाई दिए हैं।

000 9qm4ed

 

अफगानिस्तान की टीम ने अपने पहले मैच के दौरान स्कॉटलैंड को मात दे दी थी पहले मैच के दौरान पाकिस्तान के द्वारा पारंपरिक प्रतिद्वंदी इंडिया को 10 विकेट के साथ मात दे दी थी जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम को हराया था।

Advertisement