Connect with us

UAE

मंगल ग्रह पर फतह पाने के बाद अमीरात अब अपनी अगली मंजिल वीनस के लिए बिल्कुल तैयार

Facebook Ad 1200x628 px 41

यूनाइटेड अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम के द्वारा इस बात का इजहार किया गया है कि मंगल ग्रह के बाद हमारी अगली मंजिल विनस होने वाली है उड़ान की कोई सीमा नहीं होगी हम किसी भी हद को पार करने वाले हर किसी भी कीमत पर रुकने वाले नहीं हैं।

1267871 1179836369

अल अमीरात अल यौम की रिपोर्ट के मुताबिक शेख मोहम्मद बिन राशिद ने दुबई में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष अभियान के मौके पर प्रदर्शनी का दौरा करते हुए कहा कि यूनाइटेड अरब अमीरात अंतरिक्ष के क्षेत्र में कारनामों को अंजाम देने के लिए बिल्कुल तत्पर है।

Advertisement

NAT 200817 HOPE PROBELIFT OFF1 1597666528478 173fc588cdf large

मजबूत वैश्विक भागीदारी और अछूते कौशल के मालिक अंतरिक्ष विजय में अमीरात के युवा लगे हुए हैं उन्होंने कहा कि हमारी तमन्ना की कोई भी हद नहीं है।

596696

शेख मोहम्मद बिन राशिद ने बताया कि हमारा देश क्षेत्र ही नहीं बल्कि दुनिया भर के कौम की सेवा के लिए सतत विकास और वैज्ञानिक अर्थव्यवस्था को बढ़ाने की कोशिशों में है।

P07337 FP470837 indesign

खयाल रहे कि दुबई में रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष कांफ्रेंस के साथ 72वें प्रदर्शन को शुरू किया गया है। जिसमें कि करीब 110 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।

Advertisement

orbit

4000 से ज्यादा लोग प्रदर्शन और कॉन्फ्रेंस में हिस्सा ले रहे हैं दुनिया के विभिन्न देशों से संबंध रखने वाले अंतरिक्ष मामलों के विशेषज्ञ और अंतरिक्ष क्षेत्र से संबंध रखने वाले प्रोफेशनल 350 युवाओं को शामिल किया गया है।

Advertisement