यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा कोरोना वैक्सीन की दोनों ख़ुराक करने वाले नागरिकों को ऐसे देश की यात्रा करने की इजाजत दे दी गई है जहां की यात्रा पर पाबंदी लगाई गई है।
यूनाइटेड अरब अमीरात की न्यूज़ एजेंसी वाम की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वैक्सिन की खुराक हासिल करने वाले नागरिकों को बुधवार 27 अक्टूबर से ऐसे सभी देशों की यात्रा की इजाजत दी गई है जहां अब तक पाबंदी लगी हुई है।
अमीरात में प्राकृतिक आपदा संकट और इमरजेंसी मामलों के राष्ट्रीय संस्थान नागरिक उड्डयन विभाग के द्वारा निषेध देशों के हवाले से यात्रा पाबन्दियों को अपडेट किया गया है। नए निर्देश के मुताबिक ऐसे अमीरात के शहरी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की खुराक हासिल हुई है उन्हें ऐसे देशों में जाने की इजाजत नहीं मिल सकेगी जहां की यात्रा पर पाबंदी लगाई गई है इस पाबंदी से सरकारी प्रतिनिधि अपवाद होगा।
बाहरी देशो में शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों को इस शर्त के साथ बाहर जाने की इजाजत मिल सकेगी जो कि संबंधित संस्थानों से मंजूरी हासिल कर लेंगे। इस बात की पाबंदी भी अनिवार्य होगी के पीसीआर टेस्ट के लिए नमूना उनकी रवानगी से करीब 48 घंटे पहले का लिया गया है। इसके अलावा वापसी पर रैपिड टेस्ट पीसीआर के रिपोर्ट पेश करनी होगी जो कि संबंधित देश से रवानगी से ज्यादा से ज्यादा 6 घंटे पहले की हो।