Connect with us

Saudi Arab

वैक्सीन लगाने वाले अमीरात के नागरिकों को निषिद्ध देशों की यात्रा की मिली इजाजत

Facebook Ad 1200x628 px 36

यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा कोरोना वैक्सीन की दोनों ख़ुराक करने वाले नागरिकों को ऐसे देश की यात्रा करने की इजाजत दे दी गई है जहां की यात्रा पर पाबंदी लगाई गई है।

0b14b55684ce44b09df16d4a4630a0ee 0b14b55684ce44b09df16d4a4630a0ee 1 1620637437980 1624160588516

यूनाइटेड अरब अमीरात की न्यूज़ एजेंसी वाम की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वैक्सिन की खुराक हासिल करने वाले नागरिकों को बुधवार 27 अक्टूबर से ऐसे सभी देशों की यात्रा की इजाजत दी गई है जहां अब तक पाबंदी लगी हुई है।

Advertisement

50016bd6 b198 4f13 a07f

अमीरात में प्राकृतिक आपदा संकट और इमरजेंसी मामलों के राष्ट्रीय संस्थान नागरिक उड्डयन विभाग के द्वारा निषेध देशों के हवाले से यात्रा पाबन्दियों को अपडेट किया गया है। नए निर्देश के मुताबिक ऐसे अमीरात के शहरी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की खुराक हासिल हुई है उन्हें ऐसे देशों में जाने की इजाजत नहीं मिल सकेगी जहां की यात्रा पर पाबंदी लगाई गई है इस पाबंदी से सरकारी प्रतिनिधि अपवाद होगा।

f27a10ea 1012 11ec 8983 d056c8df2339 1631048219055 1631404738011

बाहरी देशो में शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों को इस शर्त के साथ बाहर जाने की इजाजत मिल सकेगी जो कि संबंधित संस्थानों से मंजूरी हासिल कर लेंगे। इस बात की पाबंदी भी अनिवार्य होगी के पीसीआर टेस्ट के लिए नमूना उनकी रवानगी से करीब 48 घंटे पहले का लिया गया है। इसके अलावा वापसी पर रैपिड टेस्ट पीसीआर के रिपोर्ट पेश करनी होगी जो कि संबंधित देश से रवानगी से ज्यादा से ज्यादा 6 घंटे पहले की हो।

Advertisement