यूनाइटेड अरब अमीरात आबू धाबी में अधिकारियों के द्वारा गोल्डन निवास होल्डर के लिए अतिरिक्त रियायत के लिए का ऐलान किया गया है।
हेल्थ इंश्योरेंस होटलिंग और गाड़ियों के हवाले से विशेष रियायत दी जाएंगी। न्यूज़ एजेंसी वाम की रिपोर्ट के मुताबिक सेना आर्थिक विकास संस्थान के तहत अबू धाबी संस्थान कर्मचारियों के द्वारा बताया गया है कि अबू धाबी में गोल्डन निवास होल्डर को विशेष रियायत और सुविधा दी जाएंगी।
यह फैसला अबूधाबी में निवास होल्डर के किरदार को अतिरिक्त बेहतर बनाने के लिए किया गया है।
गोल्डन निवास होल्डर रियासत के आर्थिक सिस्टम का हिस्सा बनेंगे। निवेश और कारोबार में रियासत के स्ट्रैटेजिक लक्ष्यों को हासिल करने की मुहिम में हिस्सा लेंगे।
गाड़ियों होटल और हेल्थ इंश्योरेंस वगैरह सेक्टर की बड़ी कंपनियां गोल्डन निवास होल्डर को विशेष ऑफर देंगे।
अबू धाबी संस्थान कर्मचारियों की स्थापना एक्सक्यूटिव डायरेक्टर हारिब अल मुहिरी ने इस हवाले से बताया है कि गोल्डन निवास नए उम्मीदों में प्रभावी है।
हमारी जिम्मेदारी है कि गोल्डन निवास होल्डर को सुविधाएं और रियायत उपलब्ध कराई जाए।
अल मुहिरी ने बताया है कि भविष्य में खास रियायत का दायरा बढ़ाया जाएगा। इसमें अगर गोल्डन निवास होल्डर को भी शामिल किया जाएगा उन्होंने बताया है
कि बड़ी कंपनियां आधुनिक गाड़ियों पर गोल्डन निवास होल्डर को रियायत देंगे रजिस्ट्रेशन में उन्हें दूसरों पर प्राथमिकता दी जाएंगी।