Connect with us

UAE

अमिरात के द्वारा यूक्रेन के प्रभावितों के लिए भेजी गई 30 टन मदद सामग्री

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 12T133404.756

यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा यूक्रेन के लिए 30 टन दवा, चिकित्सकीय उपकरण और मदद सामग्री की पहली खेप रवाना किया गया है।

 

Advertisement

अमीरात न्यूज़ एजेंसी वाम की रिपोर्ट के मुताबिक अमीरात के द्वारा यह मदद यूक्रेन के प्रभावित नागरिकों के लिए भेजी गई है।

444

संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा यूक्रेन में शरणार्थियों और पड़ोसी देशों में शरणार्थी के लिए मदद की अपील की गई है।

UAE AID main1 750 1

अब तक 1.2 मिलियन से ज्यादा शरणार्थी रिकॉर्ड पर आ चुके हैं। अमीरात का विमान सामग्री को लेकर पोलैंड के शहर लुईलीन पहुंच चुका है। जहां पर मदद सामग्री यूक्रेन के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है।

Advertisement

यूक्रेन में निर्धारित अमीरात अमीरात के राजदूत सालिम अल काबी ने बताया कि अमीरात के द्वारा मदद सामग्री यूक्रेन के नागरिकों खासतौर से महिलाओं और बच्चों की जरूरत पूरा करने के लिए रवाना किया गया है। वहां पर मानव स्थिति भयंकर है। जरूरत के बुनियादी सामान बुनियादी आधार पर प्रदान किए जा रहे हैं।

1396061 400488603

 

खयाल रहे के अमीरात के द्वारा संयुक्त राष्ट्र की अपील पर 50 लाख़ डॉलर की मदद का ऐलान किया गया है। इस रकम से यूक्रेन के शरणार्थियों की बुनियादी जरूरत को पूरा किया गया है।

Advertisement