Connect with us

UAE

दुबई के होटलों को अब 100 प्रतिशत तक इस्तेमाल करने की मिली इजाज़त, अब कोई भी जगह नही रहेगी खाली

Facebo021 08 19T113711.696

दुबई के पर्यटन विभाग और मार्केटिंग के द्वारा यहाँ के सभी होटलों को 100% तक इस्तेमाल किए जाने के लिए इजाजत दी जा चुकी है।

अल अमिरात और अल यौम की रिपोर्ट के मुताबिक पर्यटन विभाग और मार्केटिंग के द्वारा दिए गए बयान में बताया गया है

Advertisement

कि पर्यटन क्षेत्र के लिए कोरोना वायरस से बचाव की खातिर नए नियम बनाए गए हैं।

image 6

सभी निदेशकों होटलों रेस्टोरेंट और विभिन्न तरह की सुविधाएं प्रदान करने वाले संस्थानों के संपादक को नीचे दीए गए निर्देश जारी किए गए हैं।

 

Advertisement

image 2
कैफे और रेस्टोरेंट को विभिन्न पाबंदियों नियम और शर्तों के साथ दोपहर के 3:00 बजे तक संचालित किया जा सकता है। म्यूजियम, शोरूम, मनोरंजन स्थल, सिनेमाघर और पर्यटन गतिविधियों से जुड़े संस्थानों को 80% तक इस्तेमाल करने का अधिकार दिया गया है।

1199071 652520643

 

वही सभी तरह की s.o.p. पाबंदियों के साथ कारोबारी गतिविधियों में 100% गुंजाइश इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है। बन्द जगहों पर सामाजिक प्रोग्रामों में शामिल होने की तादाद 2,500 तक रखने की इजाजत दी गई है इसके अलावा खुली जगहों पर 5 हज़ार तक लोग इकट्ठा हो सकते हैं।

821971 1156695228

खेल से जुड़े जगहो पर खेलों के प्रोग्राम में 60 प्रतिशत तक लोगों की गुंजाइश रखी जा सकती है।

Advertisement