Connect with us

UAE

दुबई जाने वाले लोग इन बातों का जरूर रखे ध्यान, वरना आपका वीज़ा हो सकता है निरस्त

Facebook Ad 1200x628 px 86

सोमवार 30 अगस्त से यूनाइटेड अरब अमीरात कोरोना वैक्सीन लगाने वाले लोगों को विज़िट विज़ा जारी करना शुरू कर देगा।

Dubai airport
यूनाइटेड अरब अमीरात की सरकारी न्यूज़ एजेंसी वाम के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के संबंधीत फैसला कि सुचना के उन देशों के यात्रियों पर भी होगा जिनपर यात्रा पाबन्दी है। जिन लोगों पर यात्रा का प्रतिबंध लगाया जाए ऐसे आने वाले थे यूनाइटेड अरब अमीरात आने पर कोरोनावायरस का टेस्ट कराना पड़ेगा।

Staff at General Directorate of Residency and Foreign Affairs GDRFA in Dubai. 1733dc7dc62 large
यूनाइटेड अरब अमीरात के अधिकारियों के मुताबिक सभी देशों के लोगों के लिए पर्यटन वीजा के आवेदन 30 अगस्त खुली रहेंगी।

UAE Visit Visa
पर्यटकों को विश्व एजेंसी से मंजूर किए गए कोरोना वैक्सीन इंजेक्शन लगवाने की जरूरत है पर्यटन वीजा उन देशों की यात्री के लिए भी खुले रहेंगे जहां से पहले यात्रा पर पाबंदियां थीं।

dubai uae flights coronavirus
अधिकारियों ने बताया है कि पर्यटन वीजा पर आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से एयरपोर्ट पर पीसीआर टेस्ट करवाना पड़ेगा बिना वैक्सीन वाले सभी पुराने कानून से छूट कैटेगरी अपनी जगह पर मौजूद रहेंगे।

Dubai visit visa
वह मुसाफिर जो कि यूनाइटेड अरब अमीरात में वैकसिनिटेड लोगों को प्रदान किए जाने वाले फायदे हासिल करना चाहते हैं वह आईसीए प्लेटफार्म एप्लीकेशन को रेजिस्टर करवा सकते हैं।

1213456 792312863

Advertisement