यूनाइटेड अरब अमीरात से एक महिला के विषय में खबर मिली है कि संबंधित महिला पर जुर्माना लगा दिया गया है क्योंकि यह महिला अपने पति पर शक किया करती थी और उसका यह शक करना उसे काफी महंगा पड़ गया कोर्ट ने महिला को इस बात का दोषी पाया कि उसने अपने पति की गोपनीयता को भंग किया है। क्योंकि महिला ने अपने पति की जासूसी करते हुए बगैर पति की इजाजत के उसके मोबाइल के साथ छेड़छाड़ की थी।
यह मामला जब अदालत तक पहुंचा तो कोर्ट ने शुरुआती हफ्ते में अपना फैसला सुनाते हुए इस महिला पर 5 हज़ार 431 दिरहम का जुर्माना लगा दिया है। इन दोनों पति पत्नी की एक बेटी भी है। आपको बता दें कि महिला अरब से सम्बंध रखती है लेकिन उसका पति खाड़ी देश का था।
पत्नी ने अपने पति के फोन से फोटो और वॉइस रिकॉर्डिंग को फोन में ले लिया और फिर उसे अपनी मां को भेज दिया।
पति ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि कोर्ट कचहरी के चक्कर में पड़कर वह अपने जॉब पर नहीं जा पाता था जिस वजह से उसकी सैलरी रोक दी गई है और इसके अलावा उसे मानसिक रूप से काफी चोट पहुंची है जिस का मुआवज़ा उसे दिया जाना चाहिए।