दुबई में हमेशा से ही आयोजित होते आ रहे महजुज करोड़पति ड्रॉ पुरस्कार के विजेताओं का ऐलान किया गया है और इस ऐलान के बाद से दुबई में रहने वाले एक बेरोजगार व्यक्ति की किस्मत की चाबी खुल गई है।
व्यक्ती ने बताया कि काफी समय से वह कोरोना महामारी की वजह से बेरोजगारी झेलता आ रहा था, जबकि महजुज करोड़पति लकी ड्रॉ में उसने 5,00,000 दिनार जीत लिए हैं और अब वह अमीर बन चुका है।
खलीज टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा करते हुए बताया है कि हमने जब इस लकी ड्रॉ को जीतने वाले व्यक्ति से बात की तो उसने बताया
कि हमारा खास त्यौहार ईदुल अज़हा बेहद करीब था और मैं बस मन मे यही सोच रहा था कि किस तरह
मैं अपने परिवार वालों को जरूरत से कैसे भेज पाऊँगा मैंने खुदा से दुआ की और खुदा ने मेरी दुआ कबूल कर ली।
उन्होंने बताया कि मेरा मानना है कि यह मेरे जीवन में मिलने वाले तोहफे में अब तक का सबसे बड़ा तोहफ़ा है जब मैंने कितनी बड़ी सरकार राशि के बारे में सुना
दो ऐसा लगा जैसे मुझे अपने कामों पर यकीन ही नहीं हुआ यह खुदा के देन है कि मुझे यह उस वक्त मिला जबकि मुझे इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।
आपको बता दें कि संबंधित व्यक्ति भारतीय मूल के हैं।
कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी नौकरी गवां दी थी। वह अपनी ज़िंदगी मे संघर्ष कर रहे थे आर्थिक रूप से जद्दोजहद की लड़ाई वह अकेले ही लड़ रहे थे।