Connect with us

UAE

पेट्रोल डीजल के दाम बढे, अगस्त में पेट्रोल डीजल के नए कीमतों की दरें आई सामने

Facebook Ad 1200x628 px 2021 08 01T115828.634

यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा अगस्त के लिए पेट्रोल और डीजल के नए दरों का ऐलान कर दिया गया है बताया जा रहा है कि जुलाई के मुकाबले में प्रति लीटर 3 से 12 फलिस तक की बढ़ोतरी की गई है।

अल अमिरात अल यौम की रिपोर्ट के मुताबिक सुपर 98 का 1 लीटर पेट्रोल की कीमत के बारे में बताया जा रहा है

Advertisement

कि वह एक अगस्त से 2.58 दिरहम में बिकने लगेगा। बढ़ी हुई कीमत के तहत कहा जा सकता है कि दरों में 11 फ्लिस की बढ़ोतरी की गई है।

जबकि 95 का एक लीटर पेट्रोल 2.47 कर दिया गया है इसके दाम के तहत बताया जा रहा है कि इसमें 12 फ्लिस की बढ़ोतरी की गई है।

ए प्लस पेट्रोल के बारे में खुलासा किया गया कि वह 91 की कीमत के साथ 2.39 दिरहम हो चुका है जो कि जुलाई के मुकाबले में यह 11 फ्लिस महंगा है।Daily sun 2020 03 10 15

जुलाई में एक लीटर डीजल का दाम 2.42 दिरहम हुआ करता था

Advertisement

जबकि एक अगस्त से अब डीजल की कीमत में 3 फ्लिस की बढ़ोतरी कर दी जाएगी और इसी के साथ डीजल 2.5 दिरहम में बिकने लगेगा।

पेट्रोल और डीजल के नए दरों में वैल्यू ऐडेड टैक्स शामिल किया गया है याद रहे

 

Advertisement
1184141 471980288

 

कि उद्योग और ऊर्जा मंत्रालय महीने के आधार के हिसाब से पेट्रोल और डीजल की दरों में आने वाले उतार चढ़ाव के नतीजे में बदलाव करती है जबकि पेट्रोल वितरण करने वालों की लागत भी इसमें शामिल की जाती है।