यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा अगस्त के लिए पेट्रोल और डीजल के नए दरों का ऐलान कर दिया गया है बताया जा रहा है कि जुलाई के मुकाबले में प्रति लीटर 3 से 12 फलिस तक की बढ़ोतरी की गई है।
अल अमिरात अल यौम की रिपोर्ट के मुताबिक सुपर 98 का 1 लीटर पेट्रोल की कीमत के बारे में बताया जा रहा है
कि वह एक अगस्त से 2.58 दिरहम में बिकने लगेगा। बढ़ी हुई कीमत के तहत कहा जा सकता है कि दरों में 11 फ्लिस की बढ़ोतरी की गई है।
जबकि 95 का एक लीटर पेट्रोल 2.47 कर दिया गया है इसके दाम के तहत बताया जा रहा है कि इसमें 12 फ्लिस की बढ़ोतरी की गई है।
ए प्लस पेट्रोल के बारे में खुलासा किया गया कि वह 91 की कीमत के साथ 2.39 दिरहम हो चुका है जो कि जुलाई के मुकाबले में यह 11 फ्लिस महंगा है।
जुलाई में एक लीटर डीजल का दाम 2.42 दिरहम हुआ करता था
जबकि एक अगस्त से अब डीजल की कीमत में 3 फ्लिस की बढ़ोतरी कर दी जाएगी और इसी के साथ डीजल 2.5 दिरहम में बिकने लगेगा।
पेट्रोल और डीजल के नए दरों में वैल्यू ऐडेड टैक्स शामिल किया गया है याद रहे
कि उद्योग और ऊर्जा मंत्रालय महीने के आधार के हिसाब से पेट्रोल और डीजल की दरों में आने वाले उतार चढ़ाव के नतीजे में बदलाव करती है जबकि पेट्रोल वितरण करने वालों की लागत भी इसमें शामिल की जाती है।