Connect with us

UAE

नहीं उड़ेगी UAE के लिए कोई भी फ्लाइट्स UAE ने India समेत इन 3 देशों पर यात्रा प्रतिबंध को अगले आदेश तक बढ़ाया

ezgif.com gif maker 100

अरब न्युज़ की रिपोर्ट के मुताबिक अमीरात की तरफ से कहा गया है यह कदम सरकार के निर्देशों के तहत उठाया जा रहा है।

15 लाख पाकिस्तान के लोग यूनाइटेड अरब अमीरात में रहते हैं और सऊदी अरब के साथ-साथ यहां से भी प्रेषण पाकिस्तान में भिजवाई जाते रहे हैं।

Advertisement

यूनाइटेड अरब अमीरात से पाकिस्तान जाने वाली उड़ानों का सिलसिला को’रोना वा’यरस की वजह से महीनों तक प्रभावित रही है।

1184046 1992010420

यूनाइटेड अरब अमीरात की सबसे बड़ी एयरलाइन अमिरात के द्वारा भारत पाकिस्तान बांग्लादेश अश्वगंधा 7 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला कर लिया है।

जबकि प्रतिबंध की तारीख में कई बार विस्तारीकरण किया जा चुका है।

Advertisement

emirates pic emirates twitter

एयरलाइन की तरफ से वेबसाइट पर जारी किए गए बयान में बताया गया कि यूनाइटेड अरब अमीरात सरकार के निर्देश के तहत इंडिया-बांग्लादेश पाकिस्तान और श्रीलंका से यात्रा करने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध 7 अगस्त 2021 तक कर दिया गया है।

 

बयान में बताया गया है कि ऐसे यात्री जिन्होंने 14 दिनों के द्वारा पाकिस्तान श्रीलंका और बांग्लादेश की यात्रा की हो।

Advertisement

वह यूएई के किसी भी इलाके का सफर नही कर सकते हैं। एयरलाइन के द्वारा स्पष्टीकरण किया गया है कि जो यूएई के नागरिक गोल्डन विज़ा धारक और राजनयिक जो भी को’  रोना के प्रोटोकॉल के मानकों पर पूरा उतरते है

लोगों को उन सभी लोंगो को इस प्रतिबंध से छूट मिलेगी।

 

Advertisement