Connect with us

UAE

यूनाइटेड अरब अमीरात में रहने वाले सभी डॉक्टरों को नवाज़ा जाएगा गोल्डन रेसीडेंसी से

F 2021 08 01T185256.689

यूनाइटेड अरब अमीरात की सरकार द्वारा हाल ही में एक ऐलान करते हुए बताया गया है कि देश में रहने वाले सभी डॉक्टरों को गोल्डन रेसिडेंसी जारी किया जाएगा।

अमीरात के न्यूज़ एजेंसी वाम की रिपोर्ट के मुताबिक इस फैसले की मन्ज़ूरी दुबई के उपराष्ट्रपति

Advertisement

New Project 2021 07 28T175645.428

और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम के द्वारा दी गयी है।

2735721 1182746276

दुबई हुकूमत के द्वारा देश में रहने वाले जितने भी डॉक्टर हैं उन सभी को निर्देश देते हुए कहा गया

कि वह गोल्डन रेसिडेंसी के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर दें आवेदन इकट्ठा करने के बाद इस पर काम किया जाएगा।

Advertisement

1182641 1094138323 1
इस खबर का ऐलान करते हुए बताया गया है कि सभी डॉक्टरों को गोल्डन रेजिडेंसी देने के बाद उन सभी को और उनके परिवार को पूरे 10 सालों के लिए देश में आने-जाने

और यहां पर रहने का परमिट मिल जाएगा इसके साथ ही उन्हें अन्य कई सारी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।

कोरोना महामारी के अनियंत्रित रूप से फैलाव के दौरान मानवता के हित मे सभी डॉक्टरों द्वारा दी गई

अविस्मरणीय सेवाओं को मद्देनज़र रखते हुए शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम ने सभी डॉक्टरों को गोल्डन रेसीडेंसी करने का फैसले किया है।

Advertisement