सऊदी अरब में एक सऊदी नागरिक के द्वारा दुबई ड्यूटी फ्री लॉटरी में करीब 10 लाख डॉलर जीत लिये हैं।
सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इस नागरिक का नाम तारीक है और वह फिलहाल बहरीन में रह रहा है। दुबई ड्युटी फ्री लॉटरी के प्रशासन के द्वारा बयान जारी करते हुए बताया गया है
कि यह इनाम जीतने वाला सऊदी अरब का नागरिक 2002 से टिकट खरीदता आ रहा है।
बार-बार लगातार वह अपनी किस्मत को आजमा रहा था वह किसी भी कीमत पर लॉटरी जीतने की इच्छा रखता था और उसे इस बात का यकीन था
कभी ना कभी वह लॉटरी जीत जाएगा और उसकी किस्मत चमक जाएगी और आखिरकार ऐसा ही हुआ जैसा कि उसने सोच रखा था। उसकी किस्मत चमक गई और रातों-रात वह लखपति बन चुका है।
उस व्यक्ति की लॉटरी की टिकट खरीदने के लिए मेहनत रंग लाई और आखिरकार उसने अपना पहला इनाम जीत लिया उसका इनाम जो कि करीब 10 लाख डॉलर यानी कि 37 लाख 50 हज़ार रियाल के बराबर होता है।
ख्याल रहे कि दुबई ड्यूटी फ्री लॉटरी 1999 में शुरू हुआ था और अब तक 10 सऊदी नागरिक यह इनाम जीत पाने में कामयाब हो चुके हैं।