Connect with us

UAE

अमिरात ने किया ऐलान 11 सितम्बर से उड़ाने होंगी संचालित

1223921 360748019

दुबई एयरलाइंस अमीरात के द्वारा सऊदी अरब के लिए है 11 सितंबर 2021 से उड़ानों को शुरू करने का ऐलान कर दिया गया है।

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक अमीरात के द्वारा यह ऐलान देश की तरफ से यूनाइटेड अरब अमीरात के साथ अपनी सीमाओं कोरोनावायरस खतरे के कम हो जाने के बाद खोलने का फैसला कर लिया है।

Advertisement

अमीरात के द्वारा बताया गया कि सऊदी अरब के लिए हफ्ते में 24 उड़ानों का संचालन किया जाएगा पुलिस रियाद जद्दा दमाम के लिए प्रतिदिन जबकि मदीना के लिए हफ्ते में 3 दिन उड़ाने संचालित की जाएंगी।

बयान जारी करते हुए बताया गया है कि रियाद के लिए 16 सितंबर के बाद से प्रतिदिन के आधार पर करीब 2 उड़ानों का संचालन किया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ फ्लाई दुबई के द्वारा भी बयान जारी करते हुए बताया गया है कि सऊदी अरब के लिए 12 सितंबर से उड़ाने संचालित करने का फैसला किया गया।

Advertisement

अल अमीरात अल यौम की रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाई दुबई के प्रवक्ता द्वारा बताया गया है कि रियाद जद्दा और दमाम के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के लिए दुबई से फ्लाई दुबई एयर कंपनी की प्रतिदिन उड़ान 12 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए फ्लाई दुबई डॉट कॉम से बुकिंग करवाई जा सकती हैं

Advertisement