युनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा 12 सितंबर से पाकिस्तान के साथ-साथ दूसरे देशों के आवास होल्डर को आने के लिए सशर्त इजाजत दे दी गई है।
अमीरात रेसीडेंसी होल्डर के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के तरफ से मंजूर किए गए वैक्सीन को बुनियादी शर्त माना गया है।
अमीराती अखबार “अल अमिरात अल यौम” के मुताबिक़ फेडरल अथॉरिटी फॉर रेजिडेंशियल अफेयर्स एंड एमरजैंसी सिचुएशन की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया है
कि जिन भी देशों से यात्रियों के आने पर पाबंदियां लगाई गई थी उन देशों में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, कांगो, जांबिया, वियतनाम, सिएरा, दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया, लाइबेरिया और अफगानिस्तान को शामिल किया गया है।
इन देशों के प्रवासियों के आने पर अस्थाई पाबंदी को 12 सितंबर 2021 से हटाया जा रहा है। अथॉरिटी की तरफ से जारी किए गए बयान में आगे कहा गया है कि इन देशों के रेजीडेंसी होल्डर को यह चाहिए कि वह राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन की तरफ से मंजूर किए गए कोरोना वैक्सीन की खुराक ले चुके हों।
अमीरात की यात्रा से पहले ऑनलाइन अथॉरिटी की वेबसाइट पर अपनी जानकारी को फीड करा लें जिनमें से की वैक्सिनेशन का सबूत पेश किया गया हो। अथॉरिटी की तरफ से इन सभी लोगों को ही अमीरात आने का एनओसी जारी किया जाएगा जो कि सभी शर्तों को पूरा करेंगे।