Connect with us

UAE

भारत समेत जिन भी देशों पर इस देश ने लगाई थी पबंदी कुछ दिनों के लिए मिली खुली छूट, प्रतिबंध लगने से पहले कर लें आवेदन

AR 210619937 1 scaled

युनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा 12 सितंबर से पाकिस्तान के साथ-साथ दूसरे देशों के आवास होल्डर को आने के लिए सशर्त इजाजत दे दी गई है।

अमीरात रेसीडेंसी होल्डर के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के तरफ से मंजूर किए गए वैक्सीन को बुनियादी शर्त माना गया है।

Advertisement

अमीराती अखबार “अल अमिरात अल यौम” के मुताबिक़ फेडरल अथॉरिटी फॉर रेजिडेंशियल अफेयर्स एंड एमरजैंसी सिचुएशन की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया है820953

कि जिन भी देशों से यात्रियों के आने पर पाबंदियां लगाई गई थी उन देशों में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, कांगो, जांबिया, वियतनाम, सिएरा, दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया, लाइबेरिया और अफगानिस्तान को शामिल किया गया है।

354 dubai airport screening awalan

इन देशों के प्रवासियों के आने पर अस्थाई पाबंदी को 12 सितंबर 2021 से हटाया जा रहा है। अथॉरिटी की तरफ से जारी किए गए बयान में आगे कहा गया है कि इन देशों के रेजीडेंसी होल्डर को यह चाहिए कि वह राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन की तरफ से मंजूर किए गए कोरोना वैक्सीन की खुराक ले चुके हों।

1224526 546869335
अमीरात की यात्रा से पहले ऑनलाइन अथॉरिटी की वेबसाइट पर अपनी जानकारी को फीड करा लें जिनमें से की वैक्सिनेशन का सबूत पेश किया गया हो। अथॉरिटी की तरफ से इन सभी लोगों को ही अमीरात आने का एनओसी जारी किया जाएगा जो कि सभी शर्तों को पूरा करेंगे।

Advertisement