Connect with us

UAE

यूनाइटेड अरब अमीरात में अंतरिक्ष शोध के लिए बनाया गया विशेष प्रोग्राम

Facebook Ad 1200x628 px 90

यूनाइटेड अरब अमीरात ब्रह्मांड के बारे में और ज्यादा शोध करने के लिए बृहस्पति और मंगल के बीच में एक ग्रह पर शोध मिशन भेजने का प्रोग्राम गठित किया जा रहा है।

1249166 1930718764

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि तेल से मालामाल फेडरेशन यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा पिछले दिनों मंगलवार के दिन ऐलान किया गया है कि अंतरिक्ष शोध पर एक प्रोग्राम का यह बिल्कुल एक नया योजना है।

Advertisement

2844581 1435482068 0

इस योजना की शुरुआत साल 2028 में की जाएगी जिसके बाद इस 5 साल के अंतरिक्ष मिशन में शटल को तकरीबन 3.6 बिलियन किलोमीटर की यात्रा करनी होगी और यह शटल 2033 में अपने लक्ष्य को पहुंच जाएगा।

3KFBDQTYOXDYW2MKBCXRYR7QXM

यूनाइटेड अरब अमीरात के अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक किया अंतरिक्ष योजना अमेरिका के यूनिवर्सिटी कोलोराडो में पर्यावरण साइंस फिजिक्स लैबोरेट्री की भागीदारी के साथ गठित किया जाएगा।

aeb8557a 71db 47d2 8b37 a301f3c61c1f

हालांकि अंतरिक्ष शोध संस्थान की तरफ से इस योजना के खर्चों के बारे में अभी तक कोई भी बात नहीं की गई है और ना ही कोई विवरण जारी किया गया है। अंतरिक्ष योजना फरवरी यूनाइटेड अरब अमीरात के मिशन होप के जरिए से मंगल के कक्ष में कामयाबी से पहुंचने के बाद गठित किया जा रहा है।

Advertisement

NAT 190121 MBRSC SCIENCE EVENT VS 16 1548079714740 16a31073b6a medium

ख्याल रहे कि मिशन प्रक्रिया की योजना को पूर्ण होने तक पहुंचाने के लिए 200 मिलियन डॉलर लागत लगाई गई थी। जिसमें कि मंगल पर संचालन के लिए होने वाले खर्च को शामिल नहीं किया गया था।

Advertisement