Connect with us

UAE

UAE ने जारी किया रिटायर्ड विदेशी प्रवासियों के लिए सस्ते में 5 साल का निवास वीज़ा, लेकिन पूरी करनी पड़ेगी ये शर्तें

Facebook Ad 1200x628 px 2021 10 26T134631.086

यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा रिटायर्ड विदेशी प्रवासियों के लिए निवास जारी कराने की 6 शर्ते रखने का ऐलान किया गया है। रिटायर्ड विदेशी प्रवासियों को जारी की जाने वाले की अवधि 5 साल रखी जाएगी।

1254331 405196917

अमीरात अल यौम की रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारियों से सेवानिवृत्त होने वाले विदेशी प्रवासियों को जारी किए जाने वाले निवास के लिए निर्धारित की जाने वाली 6 शर्त हैं। जिनमें की सबसे ज्यादा अहम चार अर्थिक सामर्थ्य की है जिसके तहत रिटायर्ड लोगों को कम से कम 10 लाख दिरहम या फिर उसके बराबर रकम के डिपाजिट का सबूत पेश करना होगा।

Advertisement

20200531 visitors 1726a2429b8 large

वित्तीय वर्ष में आगे बताया गया है कि आवेदन करने वाले व्यक्ति को इस बात का के लिए अटल रहना होगा कि वह डिपॉजिट की गई रकम को अमीरात ट्रांसफर करें या फिर निवेश में इस्तेमाल करेगा इसके अलावा 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट भी जमा करानी होगी तब तक आवेदन करने वाले को सालाना आमदनी का सर्टिफिकेट भी दिखाना होगा जो कि 180000 दिरहम या फिर उसके बराबर होगा।

PM UAE

निवास हासिल करने के लिए रिटायर्ड व्यक्ति को प्रोफेशनल अनुभव का सर्टिफिकेट भी पेश करना होगा जो कि कम से कम 15 साल का होना चाहिए आवेदन के साथ अपनी रंगीन फोटो और पासपोर्ट की फोटो कॉपी भी जमा करानी होगी।

9 21

नेशनल अथॉरिटी का कहना था कि निवास हासिल करने वाले रिटायर्ड लोग अपने परिवार के लिए भी निवास जारी कराने के काबिल होंगे जिसके लिए डिजिटल तरीके से आवेदन जमा कराना होगा।

Advertisement