यूनाइटेड अरब अमीरात की रियासत अल्फाजीरा में गुरुवार की रात को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय मौसम विभाग का इस संबंध में कहना है कि भूकंप से किसी भी प्रकार का बड़ा नुकसान होते हुए नहीं पाया गया है। राष्ट्रीय मौसम विभाग ने बताया कि अभी तक ऐसी कोई भी खबर सामने नहीं आई है जिससे यह पता चल सके कि किसी की जान को नुकसान हुआ हो।
यूनाइटेड अरब अमीरात में अमीरात टुडे की खबरों के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटके के बारे में जानकारी हासिल की गई थी जिससे पता चला कि यह झटके 1.9 डिग्री के थे जिसकी वजह से किसी भी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हो पाया है यदि भूकंप के झटके और अधिक तीव्र होते हैं तो अवश्य ही बहुत सारी इमारतों को नुकसान पहुंचता और इस वजह से शहर में रहने वाले नागरिकों को भी हानि पहुंचती यूनाइटेड अरब अमीरात के राष्ट्रीय मौसम विभाग द्वारा बयान जारी करते हुए बताया गया कि हमारे केंद्र के द्वारा भूकंप के मान पर लगातार नजर रखी जा रही है।
ख्याल रहे कि कुछ दिन पहले 12 अक्टूबर 2021 को मिस्र के उत्तरी इलाके में स्थित मरसी शहर के पास कुरैत द्वीप में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे लेकिन मिस्र में आए भूकंप के झटके काफी ज्यादा तीव्र थे इसकी तीव्रता के बारे में बताया गया कि रिक्टर स्केल पर यह 6.4 डिग्री मापे गए थे। मिस्र में आए भूकम्प के झटकों की वजह से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा था लेकिन अच्छी बात यह रही थी यहां पर किसी की जान का नुकसान होने की सूचना नहीं मिली।