Connect with us

UAE

यूएई के अल फ़ज़ीरा में आया भूकम्प, भुकम्प की तीव्रता और जानी नुकसान…

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 01T125705.312

यूनाइटेड अरब अमीरात की रियासत अल्फाजीरा में गुरुवार की रात को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय मौसम विभाग का इस संबंध में कहना है कि भूकंप से किसी भी प्रकार का बड़ा नुकसान होते हुए नहीं पाया गया है। राष्ट्रीय मौसम विभाग ने बताया कि अभी तक ऐसी कोई भी खबर सामने नहीं आई है जिससे यह पता चल सके कि किसी की जान को नुकसान हुआ हो।

1257376 571977803

यूनाइटेड अरब अमीरात में अमीरात टुडे की खबरों के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटके के बारे में जानकारी हासिल की गई थी जिससे पता चला कि यह झटके 1.9 डिग्री के थे जिसकी वजह से किसी भी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हो पाया है यदि भूकंप के झटके और अधिक तीव्र होते हैं तो अवश्य ही बहुत सारी इमारतों को नुकसान पहुंचता और इस वजह से शहर में रहने वाले नागरिकों को भी हानि पहुंचती यूनाइटेड अरब अमीरात के राष्ट्रीय मौसम विभाग द्वारा बयान जारी करते हुए बताया गया कि हमारे केंद्र के द्वारा भूकंप के मान पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Advertisement

quake 1745763e2da large

ख्याल रहे कि कुछ दिन पहले 12 अक्टूबर 2021 को मिस्र के उत्तरी इलाके में स्थित मरसी शहर के पास कुरैत द्वीप में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे लेकिन मिस्र में आए भूकंप के झटके काफी ज्यादा तीव्र थे इसकी तीव्रता के बारे में बताया गया कि रिक्टर स्केल पर यह 6.4 डिग्री मापे गए थे। मिस्र में आए भूकम्प के झटकों की वजह से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा था लेकिन अच्छी बात यह रही थी यहां पर किसी की जान का नुकसान होने की सूचना नहीं मिली।

download 3

Advertisement