यूनाइटेड अरब अमीरात में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है शनिवार के दिन 16 अक्टूबर को पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस के अन्य 115 मामलों की पुष्टि की गई है।
यूनाइटेड अरब अमीरात के सरकारी न्यूज़ एजेंसी राम के द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया गया है कि प्रभावितों की तादाद बढ़ती हुए करीब 7 लाख 38 हज़ार 487 हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के दौरान आधुनिक नैदानिक उपकरण की सहायता से कोरोना के मरीज के 3 लाख 62 हज़ार 508 कराए गए हैं।
महामारी से प्रभावित मरीजों में अन्य 159 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं स्वस्थ होने वाले लोगों की तादाद बढ़ते हुए 7 लाख 32 हज़ार 143 हो चुकी है।
बयान के मुताबिक बताया गया कि पिछले 24 घंटों के दौरान इलाज करवाने वाले मरीजों में से किसी की भी मौत नहीं हुई है उन्होंने बताया कि अब तक मरने वाले लोगों की तादाद क़रीब 2 हज़ार 118 हो चुकी है।
मंत्रालय के द्वारा जनता को सावधानी के उपायों को करने का निर्देश दिया गया है जनता से सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क लगाने की पाबंदी करने के लिए निर्देश दिया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा ऐलान करते हुए यह भी कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन के अन्य 41271 खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं और अब तक समग्र रूप से वैक्सीन लेने वाले लोगों की तादाद करीब 2 करोड़ 6 लाख 86 हज़ार 282 हो चुकी है।