Connect with us

UAE

माशाअल्लाह, अमीरात में 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस से एक भी मौत नहीं हुई

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 07T130344.021

यूनाइटेड अरब अमीरात में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है शनिवार के दिन 16 अक्टूबर को पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस के अन्य 115 मामलों की पुष्टि की गई है।

2404811 326369998

यूनाइटेड अरब अमीरात के सरकारी न्यूज़ एजेंसी राम के द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया गया है कि प्रभावितों की तादाद बढ़ती हुए करीब 7 लाख 38 हज़ार 487 हो चुकी है।

Advertisement

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के दौरान आधुनिक नैदानिक उपकरण की सहायता से कोरोना के मरीज के 3 लाख 62 हज़ार 508 कराए गए हैं।

2394636 1206014228

महामारी से प्रभावित मरीजों में अन्य 159 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं स्वस्थ होने वाले लोगों की तादाद बढ़ते हुए 7 लाख 32 हज़ार 143 हो चुकी है।

Advertisement

 

बयान के मुताबिक बताया गया कि पिछले 24 घंटों के दौरान इलाज करवाने वाले मरीजों में से किसी की भी मौत नहीं हुई है उन्होंने बताया कि अब तक मरने वाले लोगों की तादाद क़रीब 2 हज़ार 118 हो चुकी है।

1258636 1520074232

मंत्रालय के द्वारा जनता को सावधानी के उपायों को करने का निर्देश दिया गया है जनता से सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क लगाने की पाबंदी करने के लिए निर्देश दिया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा ऐलान करते हुए यह भी कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन के अन्य 41271 खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं और अब तक समग्र रूप से वैक्सीन लेने वाले लोगों की तादाद करीब 2 करोड़ 6 लाख 86 हज़ार 282 हो चुकी है।

Advertisement