Connect with us

UAE

लगातार 6 महीने बाहर रहने पर देश का निवास होगा अब रद्द, एक बार 6 महीने में अपने देश आना जरुरी

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 19T114047.215

यूनाइटेड अरब अमीरात के लिए ई गवर्नमेंट के द्वारा बताया गया है 6 महीने से ज्यादा समय तक अमीरात से बाहर रहने वाले विदेशी प्रवासी का निवास अप्रभावी कर दिया जाएगा।

 

Advertisement

हालांकि इससे कुछ श्रेणियों में शामिल विदेशी प्रवासियों को छूट मिल सकेगी।

अल अमिरात अल यौम की रिपोर्ट के मुताबिक अमीरात के अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि कोई भी विदेशी प्रवासी अमिरात से बाहर 6 महीने से ज्यादा नहीं ठहर सकेगा।

ezgif.com gif maker 2022 03 19T112606.545

अमीरात के अधिकारियों का कहना है कि नए नियमों के तहत कुछ लोगों को छूट मिल सकेगी और उनको 6 महीने से ज्यादा के लिए अमीरात से बाहर रहने के लिए इजाजत मिल सकेगी।

Advertisement

 

जिन विदेशी प्रवासियों को पाबन्दी से छूट दी गई है। उनमें अमिरात के नागरिकों की विदेशी बीवी सरकारी संस्थानों से विदेशी कर्मचारी और उनके साथ जिन को इलाज कराने के लिए सरकार की तरफ से बाहर भेजा गया हो को शामिल किया गया है।

उसे स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से संबंधित मेडिकल रिपोर्ट को पेश करना होगा।

Advertisement

 

इस पाबंदी से ध्ययन करने वाले छात्रों के साथ-साथ घरेलू कर्मचारी या विदेश में इलाज करने वाले व्यक्ति के साथ घरेलू कर्मचारी अमिरात के दूतावास और कॉउन्सिलियट के अधिकारियों के साथ जाने वाले घरेलू कर्मचारी दूतावास मिशन में शामिल अधिकारियों के साथ रहने वाले अमीरात के निवास होल्डर से छूट मिलेगी।

Advertisement