किसी ने सच कहा है कि अगर आप कुछ करने की ठान लेते हैं तो पूरी कायनात भी उसे पूरा करने के लिए एकजुट हो जाती है। अगर इंसान जिद्दी हो और कुछ करने का दृढ़ संकल्प कर ले और कुछ पाने की जिद कर ले तो वह चीज उसे अवश्य ही मिलकर रहती है।
कुछ ऐसा ही एक उदाहरण हम आपके सामने पेश करने वाले हैं एक ऐसा व्यक्ति जिसकी ज़िन्दगी बेहद सामान्य प्रकार की थी लेकिन वह सभी लोगों के लिए प्रेरणा बन चुका है।
एक लड़का जो बचपन में बिना चप्पल पहने स्कूल चला जाता था और वह दसवीं क्लास में फेल भी हो गया था। वह एक किराना की दुकान चलाता था लेकिन आज की तारीख में वह दुबई में 4000 करोड रुपए की कंपनी का मालिक बन चुका है।
इस व्यक्ति का नाम धनन्जय है। वह एक बेहद मामूली से परिवार बेहद मामूली से परिवार में जन्म लिया है। उनके पिता का नाम महादेव है भारतीय वायु सेना में वह हवलदार थे।
इस नौकरी के चलते हुए उनका तबादला किसी भी इलाके में हो जाया करता था। करता था तबादले की वजह से बच्चों की देखभाल करने के लिए महादेव ने अपने पुत्र धनंजय को उनकी दादी जी के घर पर भेज दिया था।
दादी किराए पर घर रहकर वह पढ़ाई करते थे बारिश के दिनों में वह बिना चप्पल के यूनिफॉर्म पहनकर अपने सिर पर बैग रखकर स्कूल जाया करते थे। उनके कपड़ों का तो बुरा हाल था वही खाने के लिए भी लाले पड़े होते थे।
धनंजय के घर में दाल में मसाला भी नही होता था उन्हें तो दही के साथ में चीनी भी नहीं मिल पाती थी। धनंजय कुछ बड़े हुए तो वह अपने पिता के साथ रहने लगे और एक एक किराने की दुकान चलाने लगे।
पिता और बेटा दुबई चले गए और वहां पर उन्हें किराना की दुकान शुरू कर दी है यहां पर आमदनी अच्छी हुई तो उन्होंने अबु धाबी में एक और दुकान खोली और उन्हें बेहद कामयाबी मिली।
दुबई में बहुत सारे भारतीय रहते हैं उनकी जरूरतों को देखते हुए इन दोनों बाप बेटे ने मसालों का कारोबार करने की सोची क्योंकि उस समय में दुबई में भारतीय खानों के मसाले उपलब्ध नहीं हुआ करते थे।
इन दोनों ने अल आदिल नाम के मसाले की दुकान शुरू की और आज उनके पास इस ब्रांड के करीब 9,000 से भी ज्यादा उत्पाद मौजूद हैं। उनके पास 700 से भी ज्यादा प्रकार के अचार हैं। भारत के अलग-अलग इलाकों के खास दालों को भी यह लोग मनगाते हैं।
अपने अथक प्रयास से किराना की दुकान से एक बहुत बड़ा बिजनेस शुरू कर लिया है। दुबई में यह लोग मसाला किंग के नाम से जाने जाते हैं। उनके पास 2 मिलियन कीमत की रोल्स रॉयस कार भी है। जो कि दुनियाभर में केवल 17 लोगों के पास ही मौजूद है।