Connect with us

UAE

पेट भरने दुबई गया था दसवीं फेल भारतीय आज बना दुबई का मसाला किंग, 400 करोड़ की कम्पनी बनाई

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 17T173140.041

किसी ने सच कहा है कि अगर आप कुछ करने की ठान लेते हैं तो पूरी कायनात भी उसे पूरा करने के लिए एकजुट हो जाती है। अगर इंसान जिद्दी हो और कुछ करने का दृढ़ संकल्प कर ले और कुछ पाने की जिद कर ले तो वह चीज उसे अवश्य ही मिलकर रहती है।

 

Advertisement

कुछ ऐसा ही एक उदाहरण हम आपके सामने पेश करने वाले हैं एक ऐसा व्यक्ति जिसकी ज़िन्दगी बेहद सामान्य प्रकार की थी लेकिन वह सभी लोगों के लिए प्रेरणा बन चुका है।

 

एक लड़का जो बचपन में बिना चप्पल पहने स्कूल चला जाता था और वह दसवीं क्लास में फेल भी हो गया था। वह एक किराना की दुकान चलाता था लेकिन आज की तारीख में वह दुबई में 4000 करोड रुपए की कंपनी का मालिक बन चुका है।

Advertisement

 

इस व्यक्ति का नाम धनन्जय है। वह एक बेहद मामूली से परिवार बेहद मामूली से परिवार में जन्म लिया है। उनके पिता का नाम महादेव है भारतीय वायु सेना में वह हवलदार थे।

WhatsApp Image 2022 03 17 at 17.26.35 2

इस नौकरी के चलते हुए उनका तबादला किसी भी इलाके में हो जाया करता था। करता था तबादले की वजह से बच्चों की देखभाल करने के लिए महादेव ने अपने पुत्र धनंजय को उनकी दादी जी के घर पर भेज दिया था।

Advertisement

WhatsApp Image 2022 03 17 at 17.26.35

दादी किराए पर घर रहकर वह पढ़ाई करते थे बारिश के दिनों में वह बिना चप्पल के यूनिफॉर्म पहनकर अपने सिर पर बैग रखकर स्कूल जाया करते थे। उनके कपड़ों का तो बुरा हाल था वही खाने के लिए भी लाले पड़े होते थे।

 

धनंजय के घर में दाल में मसाला भी नही होता था उन्हें तो दही के साथ में चीनी भी नहीं मिल पाती थी। धनंजय कुछ बड़े हुए तो वह अपने पिता के साथ रहने लगे और एक एक किराने की दुकान चलाने लगे।

Advertisement

 

पिता और बेटा दुबई चले गए और वहां पर उन्हें किराना की दुकान शुरू कर दी है यहां पर आमदनी अच्छी हुई तो उन्होंने अबु धाबी में एक और दुकान खोली और उन्हें बेहद कामयाबी मिली।

 

Advertisement

दुबई में बहुत सारे भारतीय रहते हैं उनकी जरूरतों को देखते हुए इन दोनों बाप बेटे ने मसालों का कारोबार करने की सोची क्योंकि उस समय में दुबई में भारतीय खानों के मसाले उपलब्ध नहीं हुआ करते थे।

 

इन दोनों ने अल आदिल नाम के मसाले की दुकान शुरू की और आज उनके पास इस ब्रांड के करीब 9,000 से भी ज्यादा उत्पाद मौजूद हैं। उनके पास 700 से भी ज्यादा प्रकार के अचार हैं। भारत के अलग-अलग इलाकों के खास दालों को भी यह लोग मनगाते हैं।

Advertisement

अपने अथक प्रयास से किराना की दुकान से एक बहुत बड़ा बिजनेस शुरू कर लिया है। दुबई में यह लोग मसाला किंग के नाम से जाने जाते हैं। उनके पास 2 मिलियन कीमत की रोल्स रॉयस कार भी है। जो कि दुनियाभर में केवल 17 लोगों के पास ही मौजूद है।

Advertisement