Connect with us

UAE

मुसलमानों के त्यौहार ईदुल अज़हा की खुशी के मौके पर यूएई ने 855 कैदियों को रिहा करने का किया बड़ा ऐलान

fdsjdsjsdf

यूनाइटेड अरब अमिरात की सरकार ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान जारी कर दिया है मुसलमानों के खास त्यौहार ईद उल अजहा के आगमन की खुशी के मौके पर यूनाइटेड अरब अमीरात की जेलों में सज़ा काट रहे 855 कैदियों की सजा को माफ करके

ईद उल अजहा की इस खुशी भरे मौके पर उन्हें रिहा करने का हुक्म जारी कर दिया गया है। यह खबर खुद यूनाइटेड अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायेद अल नह्यान के द्वारा जारी किया गया है।

Advertisement

यूनाइटेड अरब अमीरात के सरकारी न्यूज़ एजेंसी वाम की रिपोर्ट के मुताबिक यूनाइटेड अरब अमीरात के राष्ट्रपति ने मानवीय आधार कैदियों को माफ करने

20091215 Sheikh Khalifa bin Zayed al Nahyan UAE at GCC gulf summit

और इन सभी लोगों के ऊपर रहम करने का बड़ा फैसला लिया है

 

Advertisement

और इस परंपरा को आगे बढ़ाया है क्योंकि मुसलमानों का त्योहार ईदुल अज़हा खास तौर पर इसी संदेश के साथ आता है।AbuDhabi2020 March3

इसके तहत जेल में बंद किया गया की सजा को माफ किया जाएगा और इन सभी को एक नई जिंदगी दी जाएगी। अपने जिंदगी में पुराने गलतियां और गुनाहों से कुछ सीख कर इन्हें अपनी गलतियों को सुधारने का अवसर मिला है1170866 957134271

जिसके तहत यह सभी लोग दोबारा से अपने परिवार के लोगों से मिलने की हसरत को पूरा कर सकेंगे,download 34

इन्हें भी समाज के अंदर दूसरों की तरह पूर्ण सम्मान दिया जाएगा उम्मीद है कि यह सभी लोग समाज में एक सकारात्मक सोच और सकारात्मक विचार के साथ जीवन बिताने में सफल हो सकेंगे।

Advertisement