यूनाइटेड अरब अमिरात की सरकार ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान जारी कर दिया है मुसलमानों के खास त्यौहार ईद उल अजहा के आगमन की खुशी के मौके पर यूनाइटेड अरब अमीरात की जेलों में सज़ा काट रहे 855 कैदियों की सजा को माफ करके
ईद उल अजहा की इस खुशी भरे मौके पर उन्हें रिहा करने का हुक्म जारी कर दिया गया है। यह खबर खुद यूनाइटेड अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायेद अल नह्यान के द्वारा जारी किया गया है।
यूनाइटेड अरब अमीरात के सरकारी न्यूज़ एजेंसी वाम की रिपोर्ट के मुताबिक यूनाइटेड अरब अमीरात के राष्ट्रपति ने मानवीय आधार कैदियों को माफ करने
और इन सभी लोगों के ऊपर रहम करने का बड़ा फैसला लिया है
और इस परंपरा को आगे बढ़ाया है क्योंकि मुसलमानों का त्योहार ईदुल अज़हा खास तौर पर इसी संदेश के साथ आता है।
इसके तहत जेल में बंद किया गया की सजा को माफ किया जाएगा और इन सभी को एक नई जिंदगी दी जाएगी। अपने जिंदगी में पुराने गलतियां और गुनाहों से कुछ सीख कर इन्हें अपनी गलतियों को सुधारने का अवसर मिला है
जिसके तहत यह सभी लोग दोबारा से अपने परिवार के लोगों से मिलने की हसरत को पूरा कर सकेंगे,
इन्हें भी समाज के अंदर दूसरों की तरह पूर्ण सम्मान दिया जाएगा उम्मीद है कि यह सभी लोग समाज में एक सकारात्मक सोच और सकारात्मक विचार के साथ जीवन बिताने में सफल हो सकेंगे।