यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा राजधानी तिल अबीब के द्वारा अपना नया दूतावास खोला गया है।
सऊदी अरब की न्युज़ रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार के दिन यूनाइटेड अरब अमीरात के राजदूत मोहम्मद अल खाजा के द्वारा तिल अबीब में राजनायक कार्यालय का उद्घाटन किया गया था। इस दौरान बताया गया कि दोनों देशों के बीच में भी पिछले साल अगस्त के महीने में संबंध बहाल होते दिखाई दिए थे।
इस उद्घाटन के साथ बताया गया अब बिना यूनाइटेड अरब अमीरात वह तीसरा अरब देश बन चुका है जिसने इस्राइल के साथ राज नायक सम्बंध कायम कर लिए हैं।
मोहम्मद अल ख्वाजा ने कहा कि यही वह वक़्त है कि देश के बेहतर भविष्य के बारे में सोचा जाए। नई सोच को अपनाया जाए हम यहा उम्मीद करते हैं
कि यूनाइटेड अरब अमीरात के तिल अबीब के साथ उद्घाटन दोनों ही देशों के बीच मे सम्बंध को बढ़ावा देने में कारगर साबित हो सकेगा। आम जनता के बीच बढ़ते हुए संबंध का आधार बन सकेगा।
इसराइल के राष्ट्रपति इसाक और हरज़ोग और यूनाइटेड अरब अमीरात के फ़ूड और वॉटर सेक्युरिटी की राज्य मंत्री मरियम अल अमीरी ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया।
उन्होंने बताया कि 1 साल पहले यूनाइटेड अरब अमीरात का झंडा तिल अबीब में देख पाना नामुमकिन सा लग रहा था लेकिन अब यह मुमकिन हो चुका है पिछले साल अगस्त में यूनाइटेड अरब अमीरात और इसराइल के बीच राजनायक संबंध बहाल होते हुए दिखाई दिए थे दोनों ही देशों ने आपसी सहयोग की बात की थी।