Connect with us

UAE

यूएई ने इस देश की तरफ मदद को हाथ बढ़ाए, खोला अपना राजनयिक कार्यालय ,प्रवासी जानकारी लेने आ सकते है अब

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 19T105132.242

यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा  राजधानी तिल अबीब के द्वारा अपना नया दूतावास खोला गया है।

सऊदी अरब की न्युज़ रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार के दिन यूनाइटेड अरब अमीरात के राजदूत मोहम्मद अल खाजा के द्वारा तिल अबीब में राजनायक कार्यालय का उद्घाटन किया गया था। इस दौरान बताया गया कि दोनों देशों के बीच में भी पिछले साल अगस्त के महीने में संबंध बहाल होते दिखाई दिए थे।

Advertisement

jpg 3
इस उद्घाटन के साथ बताया गया अब बिना यूनाइटेड अरब अमीरात वह तीसरा अरब देश बन चुका है जिसने इस्राइल के साथ राज नायक सम्बंध कायम कर लिए हैं।

thumbs b c 562370e326182247e70c21f7b3121720
मोहम्मद अल ख्वाजा ने कहा कि यही वह वक़्त है कि देश के बेहतर भविष्य के बारे में सोचा जाए। नई सोच को अपनाया जाए हम यहा उम्मीद करते हैं

UAE Israel Embassay

कि यूनाइटेड अरब अमीरात के तिल अबीब के साथ उद्घाटन दोनों ही देशों के बीच मे सम्बंध को बढ़ावा देने में कारगर साबित हो सकेगा। आम जनता के बीच बढ़ते हुए संबंध का आधार बन सकेगा।

इसराइल के राष्ट्रपति इसाक और हरज़ोग और यूनाइटेड अरब अमीरात के फ़ूड और वॉटर सेक्युरिटी की राज्य मंत्री मरियम अल अमीरी ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया।

1170641 130443479
उन्होंने बताया कि 1 साल पहले यूनाइटेड अरब अमीरात का झंडा तिल अबीब में देख पाना नामुमकिन सा लग रहा था लेकिन अब यह मुमकिन हो चुका है पिछले साल अगस्त में यूनाइटेड अरब अमीरात और इसराइल के बीच राजनायक संबंध बहाल होते हुए दिखाई दिए थे दोनों ही देशों ने आपसी सहयोग की बात की थी।

Advertisement