Connect with us

UAE

भारत के दो होमियोपैथी डॉक्टरों को मिला यूएई गोल्डन वीज़ा, भारत हुआ गौरान्वित

20210713 212511

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नासिक महाराष्ट्र की रहने वाले डॉक्टर हसनैन मोतीवाला और पंजाब के रहने वाले डॉक्टर अनुप्रिया बत्रा को यूनाइटेड अरब अमीरात के संघीय प्राधिकरण के जरिए गोल्डन वीज़ा दिए जाने का फैसला किया गया है।

बताया जा रहा है कि 1 जुलाई को डॉक्टर मोतीवाला को यूनाइटेड अरब अमीरात गोल्डन वीजा प्रदान किया गया है डॉक्टर मोतीवाला पिछले 7 सालों से यूनाइटेड अरब अमीरात में रहकर पूरी कामयाबी के साथ अपनी ट्रेनिंग पूरी कर रहे थे

Advertisement

वह फिलहाल दुबई के अल दियाफ़ा एक्वा क्लीनिक और अत्याधुनिक चिकित्सा केन्द्र में अपनी ट्रेनिंग को कर रहे थे।

 

डॉक्टर मोतीवाला से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वाकई में यह मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है संयुक्त अरब अमीरात के द्वारा मुझे गोल्डन वीजा प्रदान किया जाना ना सिर्फ मेरे और मेरे पूरे परिवार के लिए बल्कि मेरे पूरे समुदाय के लिए गर्व का पल है।

Advertisement

डॉ मोतीवाला ने अपने बयान में कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के द्वारा किए गए इस कृत्य और मुझे इतना सम्मान देने के लिए मैं संयुक्त अरब अमीरात का बेहद शुक्रगुजार हूं।

भारत के पंजाब में रहने वाली डॉक्टर अनुप्रिया बत्रा को 8 जुलाई को यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा गोल्डन विज़ा प्रदान किया गया है।

Advertisement