खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नासिक महाराष्ट्र की रहने वाले डॉक्टर हसनैन मोतीवाला और पंजाब के रहने वाले डॉक्टर अनुप्रिया बत्रा को यूनाइटेड अरब अमीरात के संघीय प्राधिकरण के जरिए गोल्डन वीज़ा दिए जाने का फैसला किया गया है।
बताया जा रहा है कि 1 जुलाई को डॉक्टर मोतीवाला को यूनाइटेड अरब अमीरात गोल्डन वीजा प्रदान किया गया है डॉक्टर मोतीवाला पिछले 7 सालों से यूनाइटेड अरब अमीरात में रहकर पूरी कामयाबी के साथ अपनी ट्रेनिंग पूरी कर रहे थे
वह फिलहाल दुबई के अल दियाफ़ा एक्वा क्लीनिक और अत्याधुनिक चिकित्सा केन्द्र में अपनी ट्रेनिंग को कर रहे थे।
डॉक्टर मोतीवाला से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वाकई में यह मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है संयुक्त अरब अमीरात के द्वारा मुझे गोल्डन वीजा प्रदान किया जाना ना सिर्फ मेरे और मेरे पूरे परिवार के लिए बल्कि मेरे पूरे समुदाय के लिए गर्व का पल है।
डॉ मोतीवाला ने अपने बयान में कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के द्वारा किए गए इस कृत्य और मुझे इतना सम्मान देने के लिए मैं संयुक्त अरब अमीरात का बेहद शुक्रगुजार हूं।
भारत के पंजाब में रहने वाली डॉक्टर अनुप्रिया बत्रा को 8 जुलाई को यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा गोल्डन विज़ा प्रदान किया गया है।