Connect with us

UAE

1 करोड़ 46 लाख़ लीटर ताजा पानी भर कर दुबई ने बना दिया दुनिया का सबसे अनोखा स्वीमिंगपूल जिसमें जिसमे है तरह तरह के चीजे

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 15T092858.387

यूनाइटेड अरब अमीरात का राज्य दुबई जो कि दुनिया भर की सबसे ज्यादा ऊंची इमारतों के साथ-साथ कई और रिकॉर्ड को अपने नाम करा चुका है, अब दुबई तैराकी के शौकीन लोगों के लिए कुछ नया करने जा रहा है

1167186 340584618

जी हाँ दुबई ने फैसला किया है कि अब वह बनाएगा दुनिया का सबसे अनोखा स्विमिंग पूल।ब्रिटेन की न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है कि “डीप डाइव दुबई” जो कि बुधवार के दिन खोला गया है

Advertisement

6 1

यहां पर प्रारंभिक तौर पर आमंत्रण पर जाने के परमिट दिया गया बेहद सम्मानित रूप से खुद को दुनिया में अकेला इस तरह की सुविधा देता है

7 1

जहां पर आप तकरीबन 60 मीटर यानी कि 200 फुट गहराई तक में तैराकी करते हुए जा सकते हैं यह स्विमिंग पूल किसी भी और पूल से 15 मीटर ज्यादा गहरा बताया जा रहा है।

8 0
इस ख़ास स्वीमिंगपूल के बारे में बताया गया कि इसके अंदर तकरीबन 1 करोड़ 46 लाख़ लीटर ताजा पानी भरा गया है जो कि करीब 6 ओलंपिक साइज के स्विमिंग पूल के बराबर है।

10 1

यहाँ रोशनी और म्यूजिक के साथ तैराक स्वीमिंगपूल के निचले हिस्से में टेबल फुटबॉल और कई दूसरे खेल को खेल सकते हैं

Advertisement

और साथ ही इस के अंदर इंसानो से बिल्कुल खाली शहर बनाया गया है उसे भी देख सकते है।

इस स्वीमिंगपूल के अंदर 50 से ज्यादा कैमरे लगाए गए हैं।   इस के अंदर 1 घंटे की तैराकी करने की कीमत 135 डॉलर से लेकर 410 डॉलर के बीच बताई जा रही है और आम जनता के लिए इसे जल्द ही खोल दिया जाएगा।

Advertisement