Connect with us

UAE

UAE ने निकाले गोल्डन रेसीडेंसी, कहा अपनी आने वाली नस्ल को अमीर बनाने के लिए हर कोई आ सकता है यहाँ

2021 07 14T173821.890

यूनाइटेड अरब अमीरात में उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम के द्वारा हिदायत की गई थी जिस पर दुनिया भर के करीब एक लाख प्रोग्राम के लिए गोल्डन रेसिडेंसी जारी करने की कार्यवाही को शुरू कर दिया गया है।

यूनाइटेड अरब अमीरात की सरकारी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोग्रामर के राष्ट्रीय प्रोग्राम के द्वारा बयान में बताया गया है

Advertisement

1160781 2146166707

कि अमीरात में रहने वाले और दुनिया भर के विभिन्न इलाकों से प्रोग्राम से गोल्डन रेसिडेंसी के लिए आवेदन की मांग की गयी है।

बताया जा रहा है कि आने वाले 5 सालों के दौरान यूनाइटेड अरब अमीरात करीब एक हजार से भी ज्यादा डीजल कंपनियों को स्थापित करने के लिए पॉलिसी बना रहा है।

uae 1

गोल्डन रेसिडेंसी होल्डर अमिरात के डिजिटल इकोनामी को आकार देने में हिस्सा लेंगे और देश के विभिन्न क्षेत्रों में तेज रफ्तार के साथ बदलाव की स्थिति में बुनियादी ढांचा के निर्माण में अपना योगदान देंगे।

Advertisement

golden

अमीरात में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिजिटल इकोनामी और ऑनलाइन नौकरी अनुप्रयोगों के मंत्री उम्र के सुल्तान अल उलमा ने बताया

1167501 1451448267

कि अमीरात हर उस व्यक्ति के लिए अपने दरवाजों को खोलेगा जो कि अपने अनुभव नए विचारों ऊर्जा और अपने अंदर की क्षमता के जरिए से कामयाबी की यात्रा का हिस्सा बनना चाहता हो।

Advertisement