Connect with us

UAE

यूएई में इन ख़ासतौर से इन दो देशों के फ्लाइट्स लगाई यात्रा पाबंदी

Emirates 1200 Twitter 1

यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा हाल ही में 2 देशों की यात्रा पर पाबंदी लगा दी गई

ऐसे में इस खबर को सुनने के बाद लोग चिंतित हो गए हैं।

Advertisement

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक यूएई सरकार की तरफ से शनिवार के दिन लागू किए जाने वाले नए यात्रा का बंदियों को रविवार के दिन से लागू किया जाएगा।

 

जिन लोगों के द्वारा गुज़रे 14 दिनों के अंदर इन देशों की यात्रा किया है

Advertisement

वह भी प्रवेश नही पा सकेंगे हालांकि इन देशों के ट्रांज़िट फ्लाइट को इससे छूट मिली है।

बताया गया कि फैसले के मुताबिक यूएई से इन देशों की तरफ़ यात्रा नहीं किया जा सकता है

हालांकि राज़नायक मिशन, इमरजेंसी मेडिकल केस, सरकारी मामले के साथ-साथ अधिकृत प्रतिनिधिमंडलों को छोड़ दी जाएगी।

Advertisement

यह ऐलान जनरल सिविल एविएशन नेशनल एमरजैंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट के सरकार की तरफ से राष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी वाम के जरिए किया गया।

खयाल है कि 1 जुलाई को यूनाइटेड अरब अमीरात मंत्रालय के द्वारा जिन 14 देशों से आगमन पर पाबंदी लगाई गई थी

वहां के सफ़र से भी मना कर दिया गया था।

Advertisement

अल अमिरात अल यौम के द्वारा अमिरात के वित्त मंत्रालय के हवाले से बताया गया है

कि इन देशों में इंडिया पाकिस्तान नेपाल बांग्लादेश श्रीलंका वियतनाम निमिया ज़ाम्बिया डेमोक्रेटिक कांगो युगांडा जरा लियोन लाइबेरिया स्रालयुन लाइबेरिया दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया को भी शामिल किया गया है।

Advertisement