Connect with us

UAE

इस्राइल: “अमीरात में सेक्युरिटी आवश्यकता का पूरा समर्थन करते हैं”

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 15T192443.549

इस्राइल के राष्ट्रपति के द्वारा बताया गया है कि उनका देश यूनाइटेड अरब अमीरात की सिक्योरिटी आवश्यकताओं का समर्थन करता है और मजबूत क्षेत्रीय संबंध की इच्छा रखता है।

 

Advertisement

ब्रिटेन न्यूज़ एजेंसी रॉयटर की खबरों के मुताबिक रविवार को यूनाइटेड अरब अमीरात पहुंचने वाले इस्राइल के राष्ट्रपति इसहाक का यह खाड़ी देश का पहला दौरा होने वाला है।

उनका यह दौरा एक ऐसे वक्त में किया जा रहा है जबकि विश्व शक्ति ईरान के परमाणु अनुबंध को बहाल करने की कोशिश की जा रही है।

3044166 1358984746

सन 2020 में यूनाइटेड अरब अमीरात और बहरीन के द्वारा अमेरिका के वाइट हाउस में शांति के लिए इसराइल के साथ “अब्राहम एकोर्डज़” नाम के अनुबंध पर दस्तखत किया गया था।

Advertisement

1359066 188781380

दोनों खाड़ी देश और इसराइल क्षेत्र में ईरान और उसके मित्र देशों से संबंध संयुक्त तौर पर शंका व्यक्त करते हैं। इजरायल के राष्ट्रपति के द्वारा अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नह्यान के साथ सिक्योरिटी और दो तरफा संबंध पर विचार विमर्श किया गया है।

 

ख्याल रहे कि यमन की इरानी समर्थक हौसी मलेशिया की तरफ से पिछले 14 दिनों में यूनाइटेड अरब अमीरात पर दो बार और मिसाइल से हमला किया गया है।

Advertisement

इसराइल राष्ट्रपति के कार्यालय की तरफ से जारी किए जाने वाले बयान में कहा गया है कि उन्होंने मुलाकात करने में कहा है कि हम आप की सिक्योरिटी के तक़ाज़ों की पूरी तरह से समर्थन करते हैं और दह शत ग र्दी समूह के तरफ से आप पर किसी भी प्रकार का हमला करने के कड़ी निंदा करते हैं।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *