इस्राइल के राष्ट्रपति के द्वारा बताया गया है कि उनका देश यूनाइटेड अरब अमीरात की सिक्योरिटी आवश्यकताओं का समर्थन करता है और मजबूत क्षेत्रीय संबंध की इच्छा रखता है।
ब्रिटेन न्यूज़ एजेंसी रॉयटर की खबरों के मुताबिक रविवार को यूनाइटेड अरब अमीरात पहुंचने वाले इस्राइल के राष्ट्रपति इसहाक का यह खाड़ी देश का पहला दौरा होने वाला है।
उनका यह दौरा एक ऐसे वक्त में किया जा रहा है जबकि विश्व शक्ति ईरान के परमाणु अनुबंध को बहाल करने की कोशिश की जा रही है।
सन 2020 में यूनाइटेड अरब अमीरात और बहरीन के द्वारा अमेरिका के वाइट हाउस में शांति के लिए इसराइल के साथ “अब्राहम एकोर्डज़” नाम के अनुबंध पर दस्तखत किया गया था।
दोनों खाड़ी देश और इसराइल क्षेत्र में ईरान और उसके मित्र देशों से संबंध संयुक्त तौर पर शंका व्यक्त करते हैं। इजरायल के राष्ट्रपति के द्वारा अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नह्यान के साथ सिक्योरिटी और दो तरफा संबंध पर विचार विमर्श किया गया है।
ख्याल रहे कि यमन की इरानी समर्थक हौसी मलेशिया की तरफ से पिछले 14 दिनों में यूनाइटेड अरब अमीरात पर दो बार और मिसाइल से हमला किया गया है।
इसराइल राष्ट्रपति के कार्यालय की तरफ से जारी किए जाने वाले बयान में कहा गया है कि उन्होंने मुलाकात करने में कहा है कि हम आप की सिक्योरिटी के तक़ाज़ों की पूरी तरह से समर्थन करते हैं और दह शत ग र्दी समूह के तरफ से आप पर किसी भी प्रकार का हमला करने के कड़ी निंदा करते हैं।