संयुक्त अरब अमीरात के दि नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर एमरजैंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी और जनरल सिविल एवियशन अथॉरिटी के द्वारा एक नया ऐलान किया गया है।
इस ऐलान के तहत बताया गया है कि जो भी लोग परिवहन के इंतजार में है उनके लिए बड़ी खबर आ चुकी है जिससे उन्हें कुछ राहत मिल सकती हैं। एक बयान जारी करते हुए ऐलान में बताया गया कि अफ्रीका के 12 देशों पर लगाई जाने वाली यात्रा प्रतिबंध को उठा लिया गया है।
इसके साथ यह भी खबर भी सामने आई है कि इस छूट का फायदा कुछ खास ग्रुप के लोगों को ही हासिल हो सकेगा इन ग्रुप में बताया गया है कि वह नागरिक जिन्होंने मंजूर की गई कोरो’ना वै’क्सीन की पुरी डोज़ ले ली होगी और इसके बाद उन्होंने बूस्टर डोज़ का शॉट भी ले लिया होगा उन सभी लोगों को इस अवसर का फायदा मिल सकेगा।
इसके अलावा जो भी लोग चिकित्सीय कारणों की वजह से वै’क्सीन की डोज़ लेने के काबिल नहीं है उन्हें भी इसके लिए छूट दी जा रही है ऐसे लोग भी इससे फायदा हासिल कर सकते हैं।
इन सभी देशों को मिलेगा फायदा-
तंज़ानिया, केनिया, नाइजीरिया, यूथोपिया, रिपब्लिक ऑफ कांगो, बोत्सवाना, साउथ अफ्रीका, जिंबाब्वे, नांबिया, लेसोथो, एस्वतीनी।
यह सभी वह देश है जिन पर से प्रतिबंध हटा लिया गया है खबर मिली है कि रविवार 6 फरवरी से यात्रा पर से पाबंदी को हटा लेने का फैसला किया गया था।