Connect with us

UAE

यूनाइटेड अरब अमीरात में सोने के जेवर बेचने के हैं यह फायदे, तेजी से बढ़ रहा है रुझान

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 15T181603.180

यूनाइटेड अरब अमीरात में सोने की दर में लगातार स्थिरता होने के कारण महिलाएं पुराने जेवर बेच रही हैं।

 

Advertisement

अल अमीरात अल यौम की रिपोर्ट के मुताबिक महिलाएं सोने के बढ़ते हुए दर की वजह से फायदा उठाते हुए अपने पुराने ज़ेवर की जगह पर नए डिजाइन के जेवर खरीद रही हैं। डायरेक्ट नए डिजाइन के जेवर की मांग पहले के मुकाबले काफी कम हो चुकी है। 1 दिन पहले सोने की दर कुछ कम थी।अलग अलग कैरेट के  2 से ढाई दिरहम तक कम हो चुकी थी।

 

1359466 1316723910

जेवर के एक शोरूम के मालिक ने बताया कि पूरी मार्केट पर मंदी छाई हुई है। सोने के दाम बढ़े हुए हैं और लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मूसा के मुताबिक इन दिनों नया सोना खरीदने का रुझान कम होता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि पुराने डिजाइन के जेवर बेचकर नए डिजाइन के जेवर खरीदे जा रहे हैं।

Advertisement

 

690261 770819261

आमतौर पर इस्तेमाल किए गए ज़ेवर नए ज़ेवर के मुकाबले में कम कीमत में बिकते हैं। क्योंकि सोने की डर इस वक़्त बढ़े हुए हैं।

gold women

एक और शोरूम के मैनेजर ने बताया कि नए डिजाइन के जेवर की मांग बहुत कम है। हालांकि पुराने डिजाइन के जेवर को बेचने वाली महिलाएं ज़्यादा आ रही है।

Advertisement