Connect with us

UAE

यूनाइटेड अरब अमीरात ने जून 2023 से इस क्षेत्र के कारोबार में निर्धारित किया 9% टैक्स

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 14T195302.439

यूनाइटेड अरब अमीरात में वित्त मंत्रालय के द्वारा जून 2023 से कारोबारी लाभ पर 9 प्रतिशत टैक्स लगाने का ऐलान कर दिया गया है।

 

Advertisement

यूनाइटेड अरब अमीरात की न्यूज़ एजेंसी वाम की रिपोर्ट के मुताबिक अमीरात के द्वारा कंपनियों पर टैक्स पॉलिसी दुनिया में चल रहे बेहतरीन नियमों के तहत तैयार किए गए हैं। टैक्स में छूट नीति भी लागू कर दी गई है। सीमित दायरे में सुधार किए गए हैं।

1360231 272591997

 

बयान में यह भी बताया गया है कि कंपनी सभी वाणिज्यिक और कारोबारी गतिविधियों पर लागू होगा इससे प्राकृतिक संसाधनों को निकालने वाली गतिविधियों में छूट होगा और रियासत के स्तर पर कंपनी टैक्स के तहत होंगे।

 

वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा बयान में बताया गया कि 3 लाख 75 हज़ार दिरहम से ज्यादा टैक्स लागू होगा कम पर कोई भी टैक्स नहीं लिया जाएगा।

Advertisement

1360176 278907563

नौकरी से होने वाले प्राइवेट आमदनी पर कंपनी टैक्स लागू नहीं होगा इसी तरह से अचल संपत्ति के कारोबार या अन्य निवेशकों से होने वाले प्राइवेट आमदनी पर भी टैक्स नहीं लिया जाएगा।

fkbvnjlucaavos9

वित्त मंत्रालय सेक्रेटरी यूनुस हाजी का कहना है कि यूनाइटेड अरब अमीरात देश व अंतरराष्ट्रीय कारोबार को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है। कंपनी टैक्स भी अनुकूल स्तर का है।

 

Advertisement