Connect with us

UAE

भारत में बैगर लाइसेंस के उड़ता देख ड्रोन UAE ने बगैर लाइसेंस के ड्रोन उड़ाने पर लगा दी पाबन्दी

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 11T105842.427

यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा बगैर लाइसेंस के जोड़ आने पर 22 जनवरी से 1 महीने तक के लिए पाबंदी लगा दी गई है।

 

Advertisement

अमीरात के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि सभी प्रकार के लोन विभिन्न प्रकार के हल्के स्पोर्ट्स विमान को उड़ाने का शौक रखने वाले लोगों के लिए यह अनिवार्य कि वह निर्धारित अथॉरिटी से पहले लाइसेंस हासिल कर लें।

adroneequipp

अमीरात की न्यूज़ एजेंसी वाम के द्वारा विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि सिविल एविएशन के कानून के तहत अमीरात में हवाई स्पोर्ट की गतिविधियों पर 22 जनवरी 2022 से 1 महीने तक के लिए पाबंदी लगा दी गई है।

droneshalted

ऐसे लोग जो ड्रोन ग्लाइडिंग और विंड सर्फिंग खेलों के शौकीन हैं और अपना शौक जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें उसके लिए बाकायदा परमिट हासिल करना पड़ेगा।

Advertisement

 

मंत्रालय का कहना था कि ड्रोन और हल्के जहाज से संबंधित कुछ उल्लंघन दर्ज किए गए हैं ड्रोन को संबंधित इलाकों में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है पाबंदी को लेकर बयान में बताया गया कि सरकारी निर्देशों के तहत लगाई गई

1351156 1220220040

पाबंदी पर अमल करना हर एक नागरिक के लिए जिम्मेदारी होगी पाबंदी लगाने का मकसद लोगों की जान की सुरक्षा और सलामती करना है

Advertisement

ezgif.com gif maker 22

ऐसे संस्थान जो कारोबारी विज्ञापनों या अन्य मकसद के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए यह अनिवार्य किया गया है कि वह संबंधित सरकारी संस्थान से संपर्क करके बाकायदा लाइसेंस हासिल कर लें।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *