Connect with us

UAE

अबू धाबी में कहीं भी प्रवेश करने पर प्रवासियों को बूस्टर डोज की अनिवार्यता, दिखाना होगा सबूत

ezgif.com gif maker 10

यूनाइटेड अरब अमीरात में ओमीक्रोन के फ़ैलाव से पैदा होने वाली स्थिति का सामना करते हुए अबु धाबी में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए बूस्ट र डोज की खुराक लेने का सबूत दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है।

2800901 1470328184 arab news 0

एसोसिएटेड प्रेस न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के एप्लीकेशन के जरिए इस हफ्ते की शुरुआत में यह स्पष्ट कर दिया गया था कि यूनाइटेड अरब अमीरात की राजधानी में प्रवेश करने वाले लोगों को अपनी वैक्सि नेश   न की पुष्टि करते हुए ग्रीन पास दिखाना जरूरी होगा।

Advertisement

ezgif.com gif maker 9

हेल्थ एप्लीकेशन में अब ऐसे लोग जिन्होंने वैक्सीनेशन की दोनों डोज़ पूरी कर ली है और उनको 6 महीने गुजर चुका होगा उन्हें बू स्टर डोज लेना अनिवार्य होगा

1347146 98313394

वरना उन्हें पूरे तौर पर वैक्सी नेटेड नहीं माना जाएगा अबु धाबी में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए भी एप्लीकेशन पर अपने ग्रीन पास की हैसियत को बरकरार रखने के लिए दो हफ़्तों के अंदर कोरोनावायरस का नेगेटिव रिजल्ट पेश करना होगा।

Advertisement