Connect with us

World

“कोरो’ना अभी खत्म नहीं हुआ,जानवर भी अब होने लगे हैं प्रभावित”

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 02T145146.560

वैश्विक स्वास्थ्य संस्थान के द्वारा चेतावनी देते हुए बताया गया है कि कोरो’नावायरस की महा’मारी अभी खत्म होने से बहुत दूर है। क्योंकि फ्रांस जर्मनी और ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज किए गए मामले सामने आए हैं।

 

Advertisement

न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक तेजी से परिवर्तित होने वाले वाय’रस ओमिक्रोन दुनिया भर में फैल रहा है जिसकी वजह से कुछ सरकारों को नई नई तरह की पाबंदियां भी लगानी पड़ी है। जबकि वैक्सीन की बूस्टर शॉट की दर भी बढ़ गई है।

cvodi reuters

मंगलवार के दिन जेनेवा में वैश्विक स्वास्थ्य संस्थान के प्रमुख टेदरूस नाम के द्वारा पत्रकारों को बताया गया है कि महा’मारी अब भी अपने खत्म होने से बहुत दूर है यूरोप नए मामलों का केंद्र बन चुका है जहां पर मंगलवार के दिन जर्मनी में भी मामले एक लाख बताए गए थे और फ्रांस में तकरीबन 5 लाख़ मामले सामने आए हैं।

 

Advertisement

उन्होंने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि ओमिक्रोन कोरो’ना वाय’रस का हल्का प्रकार समझकर नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि लैटिन अमेरिका से पूर्व एशिया तक इस के मामले में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हो रही है। उनका कहना था कि इस वायरस तीव्रता औसतन कम होगी लेकिन यह कहना गलत होगा कि यह बीमारी कम खत’रनाक है।

 

यूरोप में पिछले हफ्ते वायरस के लगभग 5 लाख़ मामले दर्ज किए गए थे और वैश्विक स्वास्थ्य संस्थान के द्वारा भविष्यवाणी की गई थी कि ओमिक्रोन मार्च तक आधा यूरोप के लोगों को प्रभावित कर सकता है जिससे पूरे यूरोप का अस्पताल भी भर सकते हैं।

Advertisement