वैश्विक स्वास्थ्य संस्थान के द्वारा चेतावनी देते हुए बताया गया है कि कोरो’नावायरस की महा’मारी अभी खत्म होने से बहुत दूर है। क्योंकि फ्रांस जर्मनी और ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज किए गए मामले सामने आए हैं।
न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक तेजी से परिवर्तित होने वाले वाय’रस ओमिक्रोन दुनिया भर में फैल रहा है जिसकी वजह से कुछ सरकारों को नई नई तरह की पाबंदियां भी लगानी पड़ी है। जबकि वैक्सीन की बूस्टर शॉट की दर भी बढ़ गई है।
मंगलवार के दिन जेनेवा में वैश्विक स्वास्थ्य संस्थान के प्रमुख टेदरूस नाम के द्वारा पत्रकारों को बताया गया है कि महा’मारी अब भी अपने खत्म होने से बहुत दूर है यूरोप नए मामलों का केंद्र बन चुका है जहां पर मंगलवार के दिन जर्मनी में भी मामले एक लाख बताए गए थे और फ्रांस में तकरीबन 5 लाख़ मामले सामने आए हैं।
उन्होंने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि ओमिक्रोन कोरो’ना वाय’रस का हल्का प्रकार समझकर नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि लैटिन अमेरिका से पूर्व एशिया तक इस के मामले में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हो रही है। उनका कहना था कि इस वायरस तीव्रता औसतन कम होगी लेकिन यह कहना गलत होगा कि यह बीमारी कम खत’रनाक है।
यूरोप में पिछले हफ्ते वायरस के लगभग 5 लाख़ मामले दर्ज किए गए थे और वैश्विक स्वास्थ्य संस्थान के द्वारा भविष्यवाणी की गई थी कि ओमिक्रोन मार्च तक आधा यूरोप के लोगों को प्रभावित कर सकता है जिससे पूरे यूरोप का अस्पताल भी भर सकते हैं।