Connect with us

UAE

दुबई में पहुँचा दुनिया का सबसे बड़ा काला हीरा, पहली बार दिखेगी सबको इसकी झलक

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 30T145716.121

जो लोग हीरो के शौकीन हैं अगर चाहे तो दुनिया का सबसे बड़ा काला हीरा हासिल कर सकते हैं। इसका नाम एनीगमा है और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उसे दर्ज किया गया है।

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक इस बेहद नायाब ब्लैक डायमंड को दुबई में 17 जनवरी को पहली बार जनता के सामने लाया गया है जो कि 20 जनवरी तक मौजूद रहेगा।

Advertisement

1346771 350050418

यह ब्लैक डायमंड 555 कैरेट का है। प्रदर्शन करने के बाद और लंदन लॉस एंजेलिस ले जाने से पहले इस हीरो को दुबई डायमंड एक्सचेंज में रखा जाएगा जहां 3 से लेकर 9 फरवरी तक इसके लिए ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी।

 

कार्बोनेडों ब्लैक डायमंड बेहद दुर्लभ है जो कि दो से तीन अरब साल पहले के दौर का है इसे बारे में कहा जाता है कि वह ऐसे चीजों से बना हुआ है जो कि उल्का पिंड में होते हैं। जो कि उस वक्त जमीन से टकराया होगा उसमें नाइट्रोजन और हाइड्रोजन पाया गया है। जबकि ऐशब्रोनाइट भी मौजूद है जो कि उल्कापिंड में पाया जाता है।

Advertisement

outer space diamond 61e68f735eaee

यह एक बड़े आकार का हीरा है जिसने कि सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए इसके बारे में कहा जाता है कि इसका आकार मध्य पूर्व के हथेली की शक्ल से मिलते-जुलते खमसा से है जो कि बुरी नजर से महफूज रखने वाले की निशानी के तौर पर मशहूर है।

 

इस खमसा का संबंध 5 नंबर से होता है और यह हीरा 555 कैरेट का और 55 साइज़ रखता है इसके अलावा इसके बिल्कुल ठीक 55 पहलू भी हैं।

Advertisement

 

यह हीरा यूनाइटेड अरब अमीरात में खरीदारी करने के लिए सबसे पहले उपलब्ध किया जाएगा जो कि क्रिप्टो करेंसी के जरिए से खरीदा जा सकेगा।

Advertisement