जो लोग हीरो के शौकीन हैं अगर चाहे तो दुनिया का सबसे बड़ा काला हीरा हासिल कर सकते हैं। इसका नाम एनीगमा है और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उसे दर्ज किया गया है।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक इस बेहद नायाब ब्लैक डायमंड को दुबई में 17 जनवरी को पहली बार जनता के सामने लाया गया है जो कि 20 जनवरी तक मौजूद रहेगा।
यह ब्लैक डायमंड 555 कैरेट का है। प्रदर्शन करने के बाद और लंदन लॉस एंजेलिस ले जाने से पहले इस हीरो को दुबई डायमंड एक्सचेंज में रखा जाएगा जहां 3 से लेकर 9 फरवरी तक इसके लिए ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी।
कार्बोनेडों ब्लैक डायमंड बेहद दुर्लभ है जो कि दो से तीन अरब साल पहले के दौर का है इसे बारे में कहा जाता है कि वह ऐसे चीजों से बना हुआ है जो कि उल्का पिंड में होते हैं। जो कि उस वक्त जमीन से टकराया होगा उसमें नाइट्रोजन और हाइड्रोजन पाया गया है। जबकि ऐशब्रोनाइट भी मौजूद है जो कि उल्कापिंड में पाया जाता है।
यह एक बड़े आकार का हीरा है जिसने कि सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए इसके बारे में कहा जाता है कि इसका आकार मध्य पूर्व के हथेली की शक्ल से मिलते-जुलते खमसा से है जो कि बुरी नजर से महफूज रखने वाले की निशानी के तौर पर मशहूर है।
इस खमसा का संबंध 5 नंबर से होता है और यह हीरा 555 कैरेट का और 55 साइज़ रखता है इसके अलावा इसके बिल्कुल ठीक 55 पहलू भी हैं।
यह हीरा यूनाइटेड अरब अमीरात में खरीदारी करने के लिए सबसे पहले उपलब्ध किया जाएगा जो कि क्रिप्टो करेंसी के जरिए से खरीदा जा सकेगा।