Connect with us

UAE

पर्यटन वीजा के जारी होने के बाद अमीरात में 50% बढ़ेगी लोगों की तादाद

Facebook Ad 1200x628 px 2021 09 05T124709.703

यूनाइटेड अरब अमीरात में टूरिज्म के द्वारा पर्यटन वीजा को खोलने का स्वागत किया गया है औऱ इसका स्वागत करते हुए कहा है कि इससे हवाई कंपनियों,होटल, और रिटेल के क्षेत्रों को बहुत ही ज़्यादा फायदा मिलने वाला है।

20200514 uae visa 17212f380a4 medium
अल अमिरात की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार 30 अगस्त से यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा दुनिया के सभी देशों के लिए पर्यटन वीजा को खोल दिया गया है अमीरात आने वाले लोगों की तादाद में करीब 50% की बढ़ोतरी होने की उम्मीद की गई है उन्होंने बताया कि इस दौरान होटलों की मांग बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी शॉपिंग सेंटर आने वाले लोगों की तादाद में भी बढ़ोतरी देखी जाएगी रेंट पर मिलने वाली कार हवाई कंपनियों के क्षेत्र भी इस दौरान बहाल हो जाएंगे।

ENpR5ZeWkAA1OnO
अमिरात के द्वारा हालिया वक्त में यह ऐलान किया गया था कि स्वास्थ्य संस्थान की तरफ से मंजूर किए गए वैक्सिन को लगवाने वाले पर्यटक को पर्यटन वीजा जारी कर दिया जाएगा।

uae suspends issuance of visit visas to pakistan 11 other countries
अलबादी एजेंसी के डायरेक्टर जनरल मोहम्मद अल साबरी द्वारा बताया गया कि पर्यटन वीजा के जारी करने का फैसला एक बहुत बड़ा कदम है। इससे पर्यटन बहाल हो जाएगा और महामारी से पहले वाले माहौल फिर से हो जाएंगे बाहरी दुनिया से कम से कम 50% पर्यटन खोल दिए जाएंगे।

1215556 1863621336
यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों के परिवार के लोग, छात्र छात्रा और इलाज के लिए आने वाले पर्यटकों की तादाद काफी हद तक बढ़ जाएगी मार्केटिंग, मनोरंजन और कॉन्फ्रेंस की गतिविधियां भी तेज हो जाएंगी।

Advertisement