Connect with us

UAE

माशाअल्लाह, इतिहास में पहली बार UAE के दूतावास में मनाया गया महिला दिवस

Facebook Ad 1200x628 px 2021 09 06T123059.588

रियाद में यूनाइटेड अरब अमीरात के दूतावास में अमीराती महिला दिवस का सेलिब्रेशन किया गया इस खास मौके पर सोमवार सेशन का आयोजन किया गया।

ESkG0SsVAAA1sKZ
अरब न्युज़ की रिपोर्ट के मुताबिक अमीराती महिला दिवस का यह छटा एडिशन था जिसका टॉपिक था “आने वाले 5 सालों में महिला और प्रोत्साहन” इस समारोह का आयोजन गोल्डन जुबली के सिलसिले में किया गया है।

Saudi Sports for All Managing Director Shaima Saleh Al Husseini participates in Enabling Future Leaders event to mark International Womens Da 1y
समारोह के दौरान शहजादी हिंद बिन्त अब्दुल रहमान अल सऊद, डॉक्टर हनादि अल मिशन डॉक्टर मालाक हुसैनी के अलावा मीडिया और सामाजिक कर्मचारियों के द्वारा भागीदारी की गई है समारोह का एक सेशन महिलाओं के सम्मान और उनके द्वारा की गई कोशिशों और महिलाओं के द्वारा किए गए कारनामों के प्रदर्शन के लिए कोशिश और उपलब्धियों विभिन्न चर्चा के चरण शामिल किए गए थे।

1731621 664912211
इस समारोह के दौरान अमीरात और खाड़ी महिलाओं के विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी को दर्शाने वाले प्रभावित प्रोग्रामों को भी किया गया है।

gettyimages 535004534 gulf business
इस समारोह के भागीदारों के द्वारा जनरल वुमन यूनियन की चेयर पर्सन सुप्रीम काउंसिल फॉर मदर बोर्ड एंड चाइल्डहुड के अध्यक्ष और फैमिली डेवलपमेंट फाउंडेशन की सुप्रीम चेयर पर्सन शेखा फातमा बिन्त मुबारक की कोशिशों को काफी ज्यादा सराहा गया है जो कि आमिरात की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लगातार अपनी कोशिशों को करती नज़र आई है।

1731626 630474656

Advertisement