Connect with us

Pakistan

सऊदी हज के लिए एक हफ्ते की देरी,से पहली हज फ्लाइट रविवार रात को रवाना होगी

1473856 1733204590

सऊदी अरब के धार्मिक मामलों के मंत्रालय के सचिव आफताब दुर्रानी ने बयान जारी करते हुए बताया की पाकिस्तान में हज अभियान 2022 की योजना के अनुसार आगे बढ़ रहा है।

मंगलवार सुबह जारी एक बयान में कहा, ‘हमने छह महीने लंबे हज के दौरे को एक महीने की छोटी अवधि में पूरा करके एक नया इतिहास बनाया है।
12759488811653974793

अब तक 80 फीसदी से अधिक का प्रशिक्षण हज शिविरों के माध्यम से सरकारी योजना के तहत हज यात्रियों को पूरा किया गया है।

Advertisement

आफताब दुर्रानी के मुताबिक, सऊदी अधिकारियों के निर्देश पर मक्का की पहली फ्लाइट इस्लामाबाद से 5 जून से 6 जून की रात के बीच रवाना होगी। हज यात्रियों को वेबसाइट और मोबाइल मैसेज के जरिए फ्लाइट की जानकारी दी जाएगी।1474076 1307765074

वही पाकिस्तान से आधिकारिक तीर्थयात्री पीआईए, एयर ब्लू, सरीन और सऊदी एयर के जरिए सऊदी अरब पहुंचेंगे। जिसके चलते
धार्मिक मामलों के सचिव ने तीर्थयात्रियों से देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है। संबंधित हज कैंपों से संपर्क करें और निर्देशों के अनुसार हज की तैयारी पूरी करें।

“मंत्रालय के कर्मचारी, बैंक, एयरलाइंस और अन्य हितधारक समय के अनुसार एक सफल हज संचालन के लिए प्रतिबद्ध हैं,” उन्होंने कहा।

Advertisement