ऐसे तो हर इंसान को अपने लाइफ में कुछ पल अपने परिवार के साथ बिताना चाहिए लेकिन आज के इस दौर में ऐसा होना बहुत मुश्किल होगया है आज बस परिवार कैसे भी कुछ दिन निकल कर आपसे में राजी होकर कही घूमने चले जाये ये भी बहुत बड़ी बात है
ऐसा ही कुछ हुआ एक पाकिस्तानी महिला डॉक्टर और उसके पति के साथ जो मनोरंजन और कुछ पल बिताने के लिए गिलगित-बाल्टिस्तान पहुंची लेकिन वहां एक युवक की जान बचाने का जरिया बन गई।
पति जा वीडियो देख कर लोगो ने तब शेयर करना चालू किया जब एक महिला डॉक्टर और उसके पति, जो मुल्तान से पर्यटन यात्रा पर थे, ने गिलगित-बाल्टिस्तान में नलतार झील में डूबने वाले एक युवक की जान बचाई और तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की।
आपको बता दे की कुछ दिन पहले गिलगित-बाल्टिस्तान के नालतार झील में दो युवकों की डूबने से मौ,त हो गई थी। इनमें से एक की मौ,त हो गई जबकि दूसरे को बचा लिया गया।
उर्दू न्यूज से बात करते हुए डॉ. करतुल ऐन हाशमी ने बताया कि घटना 14 जून की है जब एक अन्य ने नलतार झील में डू,ब रहे एक युवक को बचाने की कोशिश की लेकिन दोनों डूब गए.