Connect with us

Pakistan

पाकिस्तानी दंपत्ति ने गिलगित-बाल्टिस्तान के झील डूबते नौजवान मुस्लिम भाई को बचाया ,वीडियो देख लोगो की तारीफ

Facebook Ad 1200x628 px 2022 06 18T143458.333

ऐसे तो हर इंसान को अपने लाइफ में कुछ पल अपने परिवार के साथ बिताना चाहिए लेकिन आज के इस दौर में ऐसा होना बहुत मुश्किल होगया है आज बस परिवार कैसे भी कुछ दिन निकल कर आपसे में राजी होकर कही घूमने चले जाये ये भी बहुत बड़ी बात है

ऐसा ही कुछ हुआ एक पाकिस्तानी महिला डॉक्टर और उसके पति के साथ जो मनोरंजन और कुछ पल बिताने के लिए गिलगित-बाल्टिस्तान पहुंची लेकिन वहां एक युवक की जान बचाने का जरिया बन गई।

Advertisement

screenshot 169

पति जा वीडियो देख कर लोगो ने तब शेयर करना चालू किया जब एक महिला डॉक्टर और उसके पति, जो मुल्तान से पर्यटन यात्रा पर थे, ने गिलगित-बाल्टिस्तान में नलतार झील में डूबने वाले एक युवक की जान बचाई और तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की।screenshot 168

आपको बता दे की कुछ दिन पहले गिलगित-बाल्टिस्तान के नालतार झील में दो युवकों की डूबने से मौ,त हो गई थी। इनमें से एक की मौ,त हो गई जबकि दूसरे को बचा लिया गया।

Advertisement

उर्दू न्यूज से बात करते हुए डॉ. करतुल ऐन हाशमी ने बताया कि घटना 14 जून की है जब एक अन्य ने नलतार झील में डू,ब रहे एक युवक को बचाने की कोशिश की लेकिन दोनों डूब गए.

Advertisement