Connect with us

Pakistan

बच्चियों को देख कर कभी मुँह फेर लेते थे पिता , आज 7 साल के ऑपरेशन के बाद जब बच्चियों से मिले पिता , सऊदी अरब का किया शुक्रिया

Facebook Ad 1200x628 px 2022 07 04T174432.706

पाकिस्तान में सऊदी अरब के राजदूत, नवाफ बैंड सईद अल-मलिकी ने ऑपरेशन के सात साल बाद रविवार को दो पाकिस्तानी लड़कियों, फातिमा और मशाल से मुलाकात की।

आपको बता दे की दोनों बच्चियों को अलग करने के लिए 2016 में ऑपरेशन चलाया जा रहा था

Advertisement

सऊदी दूतावास के ट्विटर अकाउंट ट्वीट कर के , “दोनो लड़कियों के पिता ने उनकी देखभाल और ध्यान के लिए सऊदी सरकार और नेतृत्व को धन्यवाद दिया है।”

ezgif.com gif maker 2022 07 04T174038.831

आपको ये बता दे की अब तक 22 देशों के 118 इंटरकनेक्टेड बच्चों (आपस में जुड़े बच्चो )ने सऊदी अरब में सफल ऑपरेशन किए हैं। और वो आज अपना जीवन खुशाली से बिता रहे है

दिसंबर 1991 में, रियाद के शाह फैसल अस्पताल में, डॉ अब्दुल्ला अल-रुबायेह के नेतृत्व में, देश में अपनी तरह के पहले स्याम देश के बच्चे का ऑपरेशन किया गया था।

Advertisement

तीन दशक पहले सऊदी अरब में इस तरह का ऑपरेशन करना एक महत्वपूर्ण विकास और चुनौती था। जिसे उस समय में भी सऊदी ने सही तरीको से सफलतापूर्वक पूरा किया था

उस समय की रिपोर्टों के अनुसार, ऑपरेशन में सफलता दर 55 से 60 प्रतिशत थी, लेकिन पहला सफल ऑपरेशन स्याम देश के बच्चों की सर्जरी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ।

 

Advertisement

Advertisement