Connect with us

Pakistan

पकिस्तान सरकार ने जारी किया इस साल के हज मुकम्मल करने की लागत, कीमत देखकर लगता है की अब आम आदमी हज नहीं कर पायेगा

Facebook Ad 1200x628 px 2022 05 29T132055.370

हज का महीना करीब आते ही पाकिस्तान में विभिन्न कंपनियों ने निजी हज पैकेजों की घोषणा की है। इस साल निजी हज के लिए 15 लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक के पैकेज पेश किए गए हैं। निजी हज टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता अली हम्माद ने निजी हज पैकेजों का विवरण समझाया।

1471776 1814159972

आपको बता दे कि पाकिस्तान में हज कोटा का 60% सरकार को दिया जाता है जबकि 40% कोटा निजी टूर ऑपरेटर कंपनियों को दिया जाता है। इस साल पाकिस्तान से 81,000 लोग हज करने जायेंगे। उन्होंने कहा कि सोलर पैकेज में मक्का में अजीजिया और मदीना में फोर स्टार व फाइव स्टार होटलों की बुकिंग शामिल है और यह पैकेज 15 लाख रुपये से शुरू होकर 30 लाख रुपये तक है।

Advertisement

hajj afp 21

आपको बता दे की डायमंड पैकेज 18 दिनों के लिए है जो 16 लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक है। वीआईपी पैकेज में पांच सितारा होटलों के लिए 20 लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक की बुकिंग शामिल है। हज पैकेज की दरें होटल बुकिंग और रूम शेयरिंग पर आधारित हैं।

अली हम्माद के मुताबिक, इन पैकेजों में हवाई जहाज का टिकट और कुर्बानी शामिल नहीं किया गया है। टिकटों की कीमत एयरलाइंस के हिसाब से होगी। फिलहाल टिकट की कीमत 2.5 से 3 लाख रुपये आंकी गई है, जबकि निजी हज यात्रियों की ट्रेनिंग टूर ऑपरेटर कंपनी ही कराएगी।

मक्का में आवासीय भवन जो पिछली सरकार के दौरान 2600 से 3500 रियाल प्रति तीर्थयात्री बुक किए गए थे, अब 2100 रियाल के लिए बुक किए गए हैं।

Advertisement